

दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान में तैनात डीएसपी दिलीप झा को तत्काल हटाने का निर्देश दिया गया है । यह निर्देश आज चुनाव आयोग ने दिया है। चुनाव आयोग ने इस संबंधित आदेश राज्य सरकार को भेज दिया है।
दिलीप कुमार झा पर राज्य सरकार ने ही कार्रवाई की थी लेकिन अचानक से उन्हें कुशेश्वरस्थान के उपचुनाव में 25 बूथों का जिम्मा दे दिया गया था। राजद ने इसके खिलाफ चुनाव आयोग से गुहार लगायी थी, जिसके बाद आयोग ने निर्देश जारी किया है।इसे लेकर आज भी प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने एक पत्रकार सम्मेलन किया था।
राजद सांसद मनोज कुमार झा ने 22 अक्टूबर को चुनाव आयोग को इस संबंध में पत्र लिखा था। पत्र में उन्होंने कहा था कि दिलीप झा दरभंगा के बिरौल में डीएसपी पद पर चार-पांच सालों तक तैनात रहे है और उन्हें फिर से उसी इलाके में प्रतिनियुक्ति पर लाया गया है।
उन्हें बिरौल में तीन महीने के लिए प्रतिनियुक्ति पर भेज दिया गया है। उनकी तैनाती से निष्पक्ष मतदान और चुनाव नहीं होने की आशंका है। 22 अक्टूबर को राजद के इस पत्र के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई और दिलीप कुमार झा को 25 बूथों का जिम्मा सौंप दिया गया।
राजद ने 28 अक्टूबर को फिर से दिल्ली से लेकर पटना तक चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की और दिलीप कुमार झा के दागी होने से लेकर उनकी ट्रांसफर पोस्टिंग में हुए खेल की जानकारी चुनाव आयोग को दी। इसके बाद आज चुनाव आयोग ने दिलीप कुमार झा को कुशेश्वर स्थान में हो रहे चुनाव से अलग करने का निर्देश जारी किया है।








