back to top
8 नवम्बर, 2024
spot_img

बिहार में एक सिपाही और करोड़ों की कमाई: बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्‍यक्ष के Patna, Arrah और Arwal के नौ ठिकानों पर ईओयू का छापा

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

आर्थिक अपराध अनुसंधान इकाई (इओयू) ने बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्‍यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज के नौ ठिकानों पर तीन जिलों में एक साथ छापेमारी की है। पटना के अलावा भोजपुर (आरा) और अरवल में धीरज के घर और प्रतिष्‍ठानों के अलावा उनके रिश्‍तेदारों से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी मंगलवार की अलसुबह ही शुरू हो गई।

आर्थिक अपराध अनुसंधान इकाई यानी इओयू ने मंगलवार सुबह पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्‍यक्ष नरेन्‍द्र कुमार धीरज के कई ठिकानों पर छापामारी की है।

पटना के बेउर के अलावा नरेन्‍द्र कुमार धीरज के भाइयों और भतीजे के भोजपुर स्थित नौ ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है।

उन पर सरकारी पद का दुरुपयोग कर करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति बनाने का आरोप है। पटना के बेउर स्थित महावीर कालोनी के आवास समेत आरा में स्वजनों के आधा दर्जन आवास व दुकानों पर तलाशी जारी है।

नरेंद्र कुमार धीरज पटना जिला पुलिस बल में सिपाही के पद हैं। ईओयू की जांच में उनकी संपत्ति लोकसेवक के तौर पर मिली आय से कहीं अधिक पाई गई है।

कई जगह भूखंडों के अलावा ट्रांसपोर्ट के व्यवसाय में भी निवेश के मामले सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि उनके घर और व्‍यावसायिक प्रतिष्‍ठान कम से कम तीन जिलों में फैले हैं। उनकी कई ट्रक चलने की बात भी सामने आ रही है।

नरेन्‍द्र कुमार धीरज पर भ्रष्‍टाचार के जरिए अपने और अपने परिवार-रिश्‍तेदारी के लोगों के नाम पर करोड़ों रुपए की संपत्ति जुटाने का आरोप है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह ईओयू की नौ अलग-अलग टीमों ने पटना, आरा और अरवल जिलों में नरेन्‍द्र के ठिकानों पर एक साथ छापामारी की।

एक साथ तीन जिलों में नौ ठिकानों पर चल रही इस छापामारी को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है ईओयू ने नरेन्‍द्र के अलावा उनके रिश्‍तेदारों के घर और व्‍यावसायिक प्रतिष्‍ठान को भी अपनी जांच में शामिल किया है।

जानकारी के अनुसार पटना के बेउर में महावीर कॉलोनी स्थित आवास, भोजपुर जिले के सहार थाना अंतर्गत मुजफ्फरपुर गांव स्थित धीरज का पैतृक आवास, अरवल के अरोमा होटल के सामने स्थित धीरज के भाई अशोक कुमार का मकान, आरा शहर के भिलाई रोड, कृष्णानगर स्थित भाई सुरेंद्र सिंह का मकान और भाई विजेंद्र कुमार

विमल का मकान, नरेंद्र कुमार धीरज के भाई श्याम विहार सिंह के नारायणपुर आरा स्थित मॉल व आवासीय मकान, भतीजे धर्मेंद्र कुमार के अनाइठ, आरा में आशुतोष ट्रेडर्स नामक दुकान, आरा के नारायणपुर में भाई सुरेंद्र कुमार सिंह के छड़ सीमेंट की दुकान एवं आवास पर एक साथ छापेमारी शुरू की गई है।

एक सिपाही और करोड़ों की कमाई

बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात हैं। आरोप है कि उन्‍होंने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है।

इसे लेकर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि नरेन्‍द्र कुमार और उनके रिश्‍तेदार काफी दिनों से ईओयू के राडार पर थे। मंगलवार को पूरी तैयारी के साथ नरेन्‍द्र कुमार के ठिकानों पर धावा बोला गया।

जानकारी के अनुसार नरेन्‍द्र कुमार के जिन ठिकानों पर छापामारी की गई उनमें पटना के बेउर में महावीर कॉलोनी स्थित आवास, अरवल के अरोमा होटल के सामने स्थित धीरज के भाई अशोक कुमार का मकान, भोजपुर जिले के सहार थाना अंतर्गत मुजफ्फरपुर गांव स्थित धीरज का पैतृक आवास, आरा शहर के भिलाई रोड, कृष्णानगर स्थित भाई

सुरेंद्र सिंह का मकान और भाई विजेंद्र कुमार विमल का मकान, नरेंद्र कुमार धीरज के भाई श्याम विहार सिंह के नारायणपुर आरा स्थित मॉल व आवासीय मकान, आरा के नारायणपुर में भाई सुरेंद्र कुमार सिंह के छड़ सीमेंट की दुकान-आवास और भतीजे धर्मेंद्र कुमार के अनाइठ, आरा में आशुतोष ट्रेडर्स नामक दुकान शामिल है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में आचार संहिता का उल्लंघन, बूथ के अंदर Voting का बनाया फोटो-वीडियो, Social Media पर किया पोस्ट

Darbhanga में आचार संहिता का उल्लंघन, बूथ के अंदर Voting का बनाया फोटो-वीडियो, Social...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें