Bihar Weather News| Arabian Seaसे निकला Raxaul में फंसा, हवा का पैटर्न लाएगा मानसून ! दक्षिण बिहार तरसे, उत्तर बिहार बरसे…@24 Hours,वज्रपात से 8 की मौत| यही है फिलहाल, बिहार की मानसून और बारिश के आसार। जहां, बिहार में मानसून का प्रवेश हो चुका है। हालांकि, दक्षिण-पश्चिम मानसून पटना समेत प्रदेश के सभी हिस्सों में अगले दो से तीन दिनों के दौरान (Monsoon will soon become active in Bihar) एक्टिव होगा।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
Bihar Weather News| अभी मानसून के पूरी तरह से एक्टिवेट होने में देर है
यही वजह है कि अभी मानसून के पूरी तरह से एक्टिवेट होने में देर है। ऐसे में, अगले दो से तीन दिनों के दौरान प्रदेश के सभी हिस्सों में अच्छी बारिश की संभावना है। पूरे बिहार की बात करें तो फिलहाल यह अटका रूका पड़ा है। इससे दक्षिण बिहार अभी तरसेगा जबकि उत्तर बिहार बरसेगा। बारिश का दौर अभी उत्तर बिहार में जारी रहेंगी।
Bihar Weather News| मंगलवार से बुधवार सुबह के बीच कई जगहों पर भारी बारिश दर्ज
मानसून की बारिश से कई जगहों पर काफी आफत भी सामने आई है। मंगलवार से बुधवार सुबह के बीच कई जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गई। मसलन, किशनगंज के बहादुरगंज इलाके में 280 मिलीमीटर से भी ज्यादा बारिश हुई है। इसके अलावा अररिया, सुपौल, पूर्वी चंपारण, भागलपुर और रोहतास जिलों में भी उल्लेखनीय बारिश दर्ज की गई है। जहां, बिहार में पिछले 24 घंटे में आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो चुकी है।
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) June 27, 2024
इसमें, मुंगेर में दो, भागलपुर में दो, जमुई में एक, पूर्वी चंपारण में एक, पश्चिमी चंपारण में एक और अररिया में एक व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से बारिश के मौसम में सतर्कता बरतने की अपील की है। इसके अलावा आपदा प्रबंधन विभाग ने भी लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। इस आकस्मिक घटना को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये देने का आदेश दिया है।
Bihar Weather News| बिहार के कई जिलों में बारिश का दौर शुरू
जानकारी के अनुसार, बिहार के कई जिलों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। दक्षिणी भागों में जहां हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है। वहीं उत्तरी भागों में कई जगह भारी बारिश भी हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में बिहार के तीन जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Bihar Weather News| अरब सागर से आने वाली मानसून शाखा तेजी से बिहार
अरब सागर से आने वाली मानसून शाखा तेजी से बिहार और उत्तर प्रदेश की तरफ बढ़ रही है। संभावना है कि इस शाखा के प्रभाव से आने वाले दो-तीन दिनों में दक्षिण बिहार में बारिश शुरू हो सकती है। फिलहाल रक्सौल के पास रुकी हुई मानसून की शाखा के दो से चार दिनों में आगे बढ़ने की उम्मीद है।
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) June 27, 2024
इसके साथ ही ये भी बताया गया है कि मानसून के रास्ते में रुकावट बनकर चल रही पछुआ हवाओं का चलना बंद हो गया है। अब राज्य में पुरजोर हवाएं चल रही हैं। हवा के पैटर्न में इस बदलाव से मानसून के आगे बढ़ने का रास्ता साफ हो सकता है।
Bihar Weather News| राजधानी दिल्ली और आसपास के गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद व गुरुग्राम में
इधर, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद व गुरुग्राम में मौसम खुशनुमा हो गया है। रात से आसमान पर डेरा जमाए बादलों को गरमी से जूझ रहे लोगों पर कुछ तरस आया है। आज सुबह कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है। इससे फौरीतौर पर लोगों को गरमी से राहत मिली है।
Bihar Weather News| अगले 24 घंटों के दौरान केरल
मौसम की मेहरबानी देश के कई राज्यों में मानसून घुस चुका है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान केरल, कर्नाटक, कोंकण, गोवा, गुजरात, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश संभव है। दिल्ली-एनसीआर में सुबह से ही हवा में शीतलपन रहा। मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ घंटों में गुरुग्राम, पालम, द्वारका, दक्षिणी दिल्ली और फरीदाबाद के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है।
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-5 तक pic.twitter.com/uIZgWzMO46
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) June 27, 2024
Bihar Weather News| दक्षिण-पश्चिम मानसून पटना समेत प्रदेश के सभी हिस्सों में अगले दो से तीन दिनों के दौरान पहुंचने के आसार
दक्षिण-पश्चिम मानसून पटना समेत प्रदेश के सभी हिस्सों में अगले दो से तीन दिनों के दौरान पहुंचने के आसार है। अगले दो से तीन दिनों के दौरान प्रदेश के सभी हिस्सों में अच्छी बारिश की संभावना है।मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार गुरुवार को पटना सहित दक्षिणी व उत्तरी भागों के अधिसंख्य जिलों में गरज-तड़क के साथ हवा की तेज रफ्तार व कुछ स्थानों पर छिटपुट वर्षा की संभावना है।
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) June 27, 2024
बादलों की आवाजाही बने होने के कारण तापमान सामान्य बना रहेगा। उत्तरी भागों के तराई वाले इलाकों में सुपौल, अररिया एवं किशनगंज जिले में मूसलाधार बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जिलों के कुछ स्थानों पर सामान्य बारिश के आसार हैं।
Bihar Weather News| गुरुवार से उत्तर बिहार में बारिश का दौर और तेज होने की संभावना
राज्य के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र और चक्रवाती परिसंचरण की वजह से खासकर उत्तर बिहार में बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार से उत्तर बिहार में बारिश का दौर और तेज होने की संभावना है।
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) June 27, 2024
दक्षिण बिहार के लोगों को अच्छी बारिश के लिए अभी दो-तीन दिन और इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि, राहत की खबर ये है कि गुरुवार को राज्य में कहीं भी हीट वेव की स्थिति नहीं बनी। साथ ही, अगले दो दिनों में राज्य के तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने का अनुमान है।