back to top
30 अप्रैल, 2024
spot_img

Bihar Weather News| Arabian Seaसे निकला Raxaul में फंसा, हवा का पैटर्न लाएगा मानसून ! दक्षिण बिहार तरसे, उत्तर बिहार बरसे…@24 Hours,वज्रपात से 8 की मौत

spot_img
Advertisement
Advertisement

Bihar Weather News| Arabian Seaसे निकला Raxaul में फंसा, हवा का पैटर्न लाएगा मानसून ! दक्षिण बिहार तरसे, उत्तर बिहार बरसे…@24 Hours,वज्रपात से 8 की मौत| यही है फिलहाल, बिहार की मानसून और बारिश के आसार। जहां, बिहार में मानसून का प्रवेश हो चुका है। हालांकि, दक्षिण-पश्चिम मानसून पटना समेत प्रदेश के सभी हिस्सों में अगले दो से तीन दिनों के दौरान (Monsoon will soon become active in Bihar) एक्टिव होगा।

RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

Bihar Weather News| अभी मानसून के पूरी तरह से एक्टिवेट होने में देर है

यही वजह है कि अभी मानसून के पूरी तरह से एक्टिवेट होने में देर है। ऐसे में, अगले दो से तीन दिनों के दौरान प्रदेश के सभी हिस्सों में अच्छी बारिश की संभावना है। पूरे बिहार की बात करें तो फिलहाल यह अटका रूका पड़ा है। इससे दक्षिण बिहार अभी तरसेगा जबकि उत्तर बिहार बरसेगा। बारिश का दौर अभी उत्तर बिहार में जारी रहेंगी।

Bihar Weather News| मंगलवार से बुधवार सुबह के बीच कई जगहों पर भारी बारिश दर्ज

मानसून की बारिश से कई जगहों पर काफी आफत भी सामने आई है। मंगलवार से बुधवार सुबह के बीच कई जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गई। मसलन, किशनगंज के बहादुरगंज इलाके में 280 मिलीमीटर से भी ज्यादा बारिश हुई है। इसके अलावा अररिया, सुपौल, पूर्वी चंपारण, भागलपुर और रोहतास जिलों में भी उल्लेखनीय बारिश दर्ज की गई है। जहां, बिहार में पिछले 24 घंटे में आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें:  Bihar Teacher News: शिक्षा जगत में रातों को चल रहा था ' गंदा खेल '...और महिला शिक्षकों के 'कृष्ण' बने ACS Siddhartha...बचाई लाज

इसमें, मुंगेर में दो, भागलपुर में दो, जमुई में एक, पूर्वी चंपारण में एक, पश्चिमी चंपारण में एक और अररिया में एक व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से बारिश के मौसम में सतर्कता बरतने की अपील की है। इसके अलावा आपदा प्रबंधन विभाग ने भी लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। इस आकस्मिक घटना को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये देने का आदेश दिया है।

Bihar Weather News| बिहार के कई जिलों में बारिश का दौर शुरू

जानकारी के अनुसार, बिहार के कई जिलों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। दक्षिणी भागों में जहां हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है। वहीं उत्तरी भागों में कई जगह भारी बारिश भी हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में बिहार के तीन जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Bihar Weather News| अरब सागर से आने वाली मानसून शाखा तेजी से बिहार

अरब सागर से आने वाली मानसून शाखा तेजी से बिहार और उत्तर प्रदेश की तरफ बढ़ रही है। संभावना है कि इस शाखा के प्रभाव से आने वाले दो-तीन दिनों में दक्षिण बिहार में बारिश शुरू हो सकती है। फिलहाल रक्सौल के पास रुकी हुई मानसून की शाखा के दो से चार दिनों में आगे बढ़ने की उम्मीद है।

इसके साथ ही ये भी बताया गया है कि मानसून के रास्ते में रुकावट बनकर चल रही पछुआ हवाओं का चलना बंद हो गया है। अब राज्य में पुरजोर हवाएं चल रही हैं। हवा के पैटर्न में इस बदलाव से मानसून के आगे बढ़ने का रास्ता साफ हो सकता है।

यह भी पढ़ें:  Bihar Weather Today : Patna समेत 20 जिलों में Alert, तेज हवा और वज्रपात की चेतावनी, जानिए पूरा Update

Bihar Weather News| राजधानी दिल्ली और आसपास के गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद व गुरुग्राम में

इधर, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद व गुरुग्राम में मौसम खुशनुमा हो गया है। रात से आसमान पर डेरा जमाए बादलों को गरमी से जूझ रहे लोगों पर कुछ तरस आया है। आज सुबह कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है। इससे फौरीतौर पर लोगों को गरमी से राहत मिली है।

Bihar Weather News| अगले 24 घंटों के दौरान केरल

मौसम की मेहरबानी देश के कई राज्यों में मानसून घुस चुका है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान केरल, कर्नाटक, कोंकण, गोवा, गुजरात, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश संभव है। दिल्ली-एनसीआर में सुबह से ही हवा में शीतलपन रहा। मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ घंटों में गुरुग्राम, पालम, द्वारका, दक्षिणी दिल्ली और फरीदाबाद के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है।


Bihar Weather News| दक्षिण-पश्चिम मानसून पटना समेत प्रदेश के सभी हिस्सों में अगले दो से तीन दिनों के दौरान पहुंचने के आसार

दक्षिण-पश्चिम मानसून पटना समेत प्रदेश के सभी हिस्सों में अगले दो से तीन दिनों के दौरान पहुंचने के आसार है। अगले दो से तीन दिनों के दौरान प्रदेश के सभी हिस्सों में अच्छी बारिश की संभावना है।मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार गुरुवार को पटना सहित दक्षिणी व उत्तरी भागों के अधिसंख्य जिलों में गरज-तड़क के साथ हवा की तेज रफ्तार व कुछ स्थानों पर छिटपुट वर्षा की संभावना है।

बादलों की आवाजाही बने होने के कारण तापमान सामान्य बना रहेगा। उत्तरी भागों के तराई वाले इलाकों में सुपौल, अररिया एवं किशनगंज जिले में मूसलाधार बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जिलों के कुछ स्थानों पर सामान्य बारिश के आसार हैं।

यह भी पढ़ें:  बिहार का नन्हा तूफान वैभव सूर्यवंशी...अब सरकार करेगी पैसों की बरसात

Bihar Weather News| गुरुवार से उत्तर बिहार में बारिश का दौर और तेज होने की संभावना

राज्य के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र और चक्रवाती परिसंचरण की वजह से खासकर उत्तर बिहार में बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार से उत्तर बिहार में बारिश का दौर और तेज होने की संभावना है।

दक्षिण बिहार के लोगों को अच्छी बारिश के लिए अभी दो-तीन दिन और इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि, राहत की खबर ये है कि गुरुवार को राज्य में कहीं भी हीट वेव की स्थिति नहीं बनी। साथ ही, अगले दो दिनों में राज्य के तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने का अनुमान है।

जरूर पढ़ें

Bihar लेगा अब Pahalgam Attack का बदला: Air Force की कमान संभालेंगे Bihar के सपूत Narmadeshwar Tiwari

नई दिल्ली/सीवान, देशज टाइम्स  –Bihar लेगा अब पहलगाम का बदला। बिहार के लाल नर्मदेश्वर...

Bihar Bhumi Map Online: अब घर बैठे मंगवाएं गांव या वार्ड का Online राजस्व नक्शा, 72 घंटे में डिलीवरी, जानिए प्रक्रिया

Bihar Bhumi: अब घर बैठे मंगवाएं गांव या वार्ड का ऑनलाइन राजस्व नक्शा, 72...

Kolkata Fire Tragedy: गैस चेंबर बन गया Hotel Rituraj, भीषण आग में 14 लोगों की जिंदा मौत, ऊपरी मंज़िल से कूदे आनंद, जान नहीं...

कोलकाता, देशज टाइम्स – कोलकाता के बड़ाबाजार के मछुआ इलाके में स्थित होटल ऋतुराज...

Bihar Weather Today : Patna समेत 20 जिलों में Alert, तेज हवा और वज्रपात की चेतावनी, जानिए पूरा Update

Bihar Weather Today: Patna समेत 20 जिलों में Alert, तेज हवा और वज्रपात की...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें