पटना/बेतिया। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने बालू माफियाओं से सांठगांठ के आरोप में निलंबित डीएसपी तनवीर अहमद के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इओयू की ये छापेमारी तनवीर के पटना और बेतिया स्थित ठिकानों पर चल रही है।
बिहार में गुरुवार को दूसरे दिन भी भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी है। तत्कालीन पालीगंज के डीएसपी रहे तनवीर अहमद के बेतिया के इनरवा के पिराड़ी स्थित घर पर छापेमारी करने ईओयू की टीम पहुंची है।
भारत-नेपाल सीमा पर निलंबित डीएसपी का घर स्थित है। आर्थिक अपराध इकाई की इस कार्रवाई से पहले डीएसपी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में केस दर्ज किया गया था।
ईओयू को निलंबित डीएसपी के खिलाफ बालू माफियाओं से सांठगांठ के सबूत मिले हैं। उल्लेखनीय है कि डेहरी ऑन सोन के एसडीओ के खिलाफ पहले ही कार्रवाई हो चुकी है।
ऐसे में बालू माफियाओं से सांठगांठ के मामले में तनवीर अहमद दूसरे अफसर हैं, जिनके खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति मामले में कार्रवाई हो रही है। बिहार सरकार के कई अधिकारी और पत्रकार अभी भी ईओयू की रडार पर हैं।
अभी तक बिहार प्रशासनिक और बिहार पुलिस सेवा के पांच अधिकारी भी इस मामले में नप चुके हैं। बिहार सरकार ने डेहरी-ऑन-सोन के तत्कालीन एसडीओ सुनील कुमार सिंह और एसडीपीओ रहे संजय कुमार के साथ भोजपुर के
तत्कालीन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार राउत, औरंगाबाद सदर के तत्कालीन एसडीपीओ अनूप कुमार और पालीगंज के एसडीपीओ रहे तनवीर अहमद को भी निलंबित कर दिया था।