पटना। लोजपा के संस्थापक व पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बरसी (Ram Vilas Paswan’s Death Anniversary) कार्यक्रम में आज पटना स्थित चिराग पासवान के घर पर दिग्गज नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में आज शाम हम पार्टी के मुखिया व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी (Jitan ram manjhi) भी बरसी कार्यक्रम में पहुंचे। (Jitan ram manjhi reached chirag’s house)
हम पार्टी के मुखिया जीतनराम मांझी ने दिवंगत नेता रामविलास पासवान की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया, उनके साथ पार्टी के मुख्य प्रवक्ता दानिश रिजवान भी मौजूद रहे। इस दौरान उनके साथ सांसद चिराग पासवान भी दिखें।
हम पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा
रामविलास पासवान के साथ मतभेद था, लेकिन हमलोगों के बीच मनभेद नहीं था. उनके निधन से हमलोगों को भी व्यक्तिगत क्षति हुई है।
जीतनराम मांझी ने भावुक होकर कहा, रामविलास पासवान की आत्मा जहां भी रहे, खुशहाल रहें। उन्होंने चिराग को भी आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया। कहा, चिराग राजनीति में बहुत आगे जाएं, यही हमारी इच्छा है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नहीं आने को लेकर जब पत्रकारों ने सवाल किया तो वे बचते हुए बोले कि अभी हम सीधे गया से आ रहे हैं। ऐसे में हमें नहीं पता है कि उनका क्या प्रोग्राम है।