back to top
8 नवम्बर, 2024
spot_img

‘राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं, लालटेन धारी…’ Rohini Aacharya की Tweet ‘लालू बिना चालू ई बिहार ना होई’

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

बिहार में तेजी से बदल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच पूर्व मुख्‍यमंत्री रोहिणी आचार्य ने एक ट्वीट के जरिए अपनी खुशी का इजहार किया है।

बिहार में राजनीतिक अटकलों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने ट्वीट कर बड़े बदलाव की पुष्टि कर दी है। रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर कहा, राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं, लालटेन धारी। उन्होंने इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें तेजस्वी को लेकर गाने के बोल हैं।'राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं, लालटेन धारी...' Rohini Aacharya की Tweet 'लालू बिना चालू ई बिहार ना होई'इस ट्वीट में भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का गाना है। इसमें बिहार में सरकार बनाने की बात हो रही है। लालू यादव के नाम से यह गाना है। इस गाने के साथ रोहिणी ने एक लाइन का ट्वीट भी लिखी है।

‘आ रहे हैं, लालटेन धारी’

इस ट्वीट में रोहिणी आचार्या ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें गाने के बोल हैं ‘लालू बिना चालू ई बिहार ना होई’। इस गाने को खेसारी लाल यादव ने गाया है। इस गाने के म्यूजिक और बोल इतने शानदार हैं कि कोई भी थिरकने को मजबूर हो जाए। खासकर वो जो लालू प्रसाद यादव या आरजेडी का समर्थक हो। इस वीडियो के साथ ही रोहिणी आचार्या ने लिखा है- ‘राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं, लालटेन धारी’।

रोहिणी ने ट्वीट में लिखा है-‘राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं लालटेन धारी।’ इस ट्वीट के साथ रोहिणी ने पिछले विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान का एक वीडियो भी पोस्‍ट किया है। उधर, दिल्‍ली में लालू यादव की दूसरी बेटी मीसा यादव के घर भी हलचल तेज हो जाने की खबर है। वहां कफछ राज्‍यसभा सदस्‍य मीसा से मिलने पहुंचे हैं। इधर, पटना में सीएम नीतीश कुमार के शाम 4 बजे राजभवन पहुंचने की संभावना है।

'राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं, लालटेन धारी...' Rohini Aacharya की Tweet 'लालू बिना चालू ई बिहार ना होई' बताया गया है कि राजद नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव भी उनके साथ होंगे। इसके पहले खबर है कि तेजस्‍वी यादव ने राजद विधायक दल की बैठक में विधायकों से साइन लिया है। राज्‍यपाल के सामने कुल 160 विधायकों की परेड कराई जाएगी।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में आचार संहिता का उल्लंघन, बूथ के अंदर Voting का बनाया फोटो-वीडियो, Social Media पर किया पोस्ट

Darbhanga में आचार संहिता का उल्लंघन, बूथ के अंदर Voting का बनाया फोटो-वीडियो, Social...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें