फिल्मों में खान बद्रर्स की बड़ी भूमिका है तो राजनीति में एक खान बद्रर्स परिवार है जिसका दबदबा खासा रहा है। यह नाम है, सीवान का खान ब्रदर्स। नाम ही मशहूर है। इनमें अयूब खान और रईस खान शामिल हैं। रईस खान की अब राजनीति में धमाकेदार इंट्री होने वाली है। हालांकि वह पहले भी एमएलसी का निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं। लेकिन, उनकी नजर अब सीवान पर पूरी तरह से राज करने की है। सो, वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। इसका कयास इस बात से और जोर पकड़ा है कि उनकी आरजेडी में धमाकेदार इंट्री होने वाली है। कारण आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप की रईस खान से मुलाकात ने बिहार के राजनीति को एकदम हॉट कर दिया है।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
कारण भी है। सीवान का मतलब हाल तक होता था शहाबुद्दीन परिवार। इसका लालू परिवार से हाल के दिनों तक खासा रिश्ता था लेकिन हीना शहाबुद्दीन की टिकट काटकर राजद ने उस परिवार से दूरियां बढ़ा ली। अब रईस खान के आने से यह दूरी खाई में बदल जाएगी, यह भी तय है।
उधर, हीना और ओसामा जदयू के लगातार संपर्क में है। ऐसे में रादज रईस को आगामी लोकसभा चुनाव में सीवान से टिकट दे सकती है। रईस खान पर हमला भी हुआ था, जिसका आरोप शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा पर लगा था। रईस खान और तेज प्रताप यादव की मुलाकात की यह तस्वीर सामने क्या आई लोग पूछने लगे आखिर इस मुलाकात के मायने क्या हैं?
जानकारी के अनुसार, रईस खान ने इस बार जब एमएलसी का चुनाव निर्दलीय लड़ा तो उन पर हमला तक हो गया था। हालांकि वो हार गए थे। रईस खान ने हारने के बाद एलान किया था कि 2024 के लोकसभा का चुनाव भी वो लड़ेंगे। रईस खान बीते कुछ महीनों से लालू परिवार के संपर्क में हैं।