बिहार के अधिकांश जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वहीं, कोरोना की चौथी लहर भी लुका-छिपी कर रही है। वहीं, गर्मी है कि मान नहीं रही। खासकर दक्षिण बिहार के जिलों में प्रचंड गर्मी पड़ रही है। उत्तर बिहार में भी गर्मी का रौद्र रूप देखा जा रहा है। इसको देखते हुए राज्य सरकार ने पटना सहित राज्य के सभी स्कूलों को 23 मई से 14 जून तक बंद करने का निर्देश दिया है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
बिहार के निजी स्कूल फिलहाल छुट्टियों के हक में नहीं है। उनका कहना है कि कोरोना की वजह से स्कूल बंद रहे जिससे सिलेबस पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में सिलेबस पूरा होने के बाद ही छुट्टी दी जाएगी। हालांकि गर्मियों की छुट्टी की तारीख घोषित कर दी गई है।
राज्य सरकार की अधिसूचना के मुताबिक राज्य के सभी स्कूलों में 23 मई से 14 जून तक छुट्टी रहेगी और अगर गर्मी की स्थिति ऐसी ही रही तो छुट्टी को और ज्यादा बढ़ाया जा सकता है। आदेश के अनुसार कुल 23 दिनों की गर्मी की छुट्टी रहेगी। 23 मई से छुट्टी की घोषणा तो कर दी गयी है लेकिन 21 मई को शनिवार है और 22 मई को रविवार है। इस कारण स्कूल इसके दो दिन पूर्व से ही बंद रहेंगे।
सरकार का यह आदेश सभी सरकारी और निजी स्कूलों में मान्य होगा। हालांकि, राज्य के कई स्कूलों में पहले ही गर्मी की छुट्टी हो चुकी है। फिलहाल, राज्य के सभी स्कूल मॉर्निंग में चल रहे हैं।