मई,3,2024
spot_img

बेगूसराय पुलिस ने 3 फरवरी को अपहृत गैरेज मिस्त्री को सकुशल किया बरामद

spot_img
spot_img
spot_img

बेगूसराय, देशज न्यूज। बेगूसराय जिले की पुलिस ने तीन फरवरी की शाम अपहृत गैरेज मिस्त्री अभिषेक कुमार को सकुशल बरामद कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने अपहरणकर्ताओं द्वारा उपयोग किए गए कार एवं अभिषेक के पास से छीने गए बाइक को भी बरामद कर लिया है। अभिषेक की बरामदगी नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा से हुई है।

वहीं, अपहरणकर्ताओं की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बखरी थानाध्यक्ष बासुकी नाथ झा ने बताया कि दो फरवरी को बखरी बाजार के समीप डंडारी निवासी मिथिलेश ठाकुर के बाइक में कार सवार पहसारा निवासी सौरभ कुमार एवं उसके साथियों ने ठोकर मार दिया तथा उसके साथ उल्टे मारपीट करने लगे।

स्थानीय लोगों के बीच-बचाव करने पर क्षतिग्रस्त बाइक को ठीक करने के लिए अभिषेक कुमार के गैरेज में दिया गया। तीन फरवरी को अभिषेक उसी बाइक से अपने घर मलकुआ जा रहा था तो बदमाशों ने डरहा के समीप से उसका अपहरण कर लिया तथा उसी के फोन से मिथिलेश ठाकुर को फोन कर 30 हजार नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Basopatti News| शादी के 6 माह बाद, प्रीति का Murder, बेड पर पड़ी मिली लाश, पीटकर हत्या

सूचना मिलते ही बखरी थाना के एएसआई राजेश कुमार एवं दुर्गेश कुमार, नावकोठी थाना अध्यक्ष संतोष कुमार एवं परिहारा ओपी प्रभारी राजेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी किया तो अभिषेक को पहसारा में एक बगीचा में छुपा दिया। जहां से पुलिस ने उसे गुरुवार की रात बरामद कर लिया है तथा बदमाशों द्वारा प्रयुक्त चार चक्का वाहन को पहसारा से एवं बाइक घटनास्थल से बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें