पूर्णिया के सरसी थाना क्षेत्र के डिबरी पुल के पास बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में दिनदहाड़े लूट और गोलीबारी की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। पश्चिम बंगाल से आए मवेशी व्यापारी सरफुल हक को विरोध करने पर गोली मार दी गई, जबकि उनके 5 साथियों को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया गया। लुटेरे 3.5 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।
लाल रंग की कार में आए 8 बदमाशों ने किया हमला
बदमाशों की संख्या: 8, हथियार से लैस: 3 बदमाश,वाहन: लाल रंग की कार, हमला स्थान: डिबरी पुल, सरसी थाना क्षेत्र, घटना समय: दिनदहाड़े, गोली पेट में लगी, हालत गंभीर, व्यापारी सरफुल हक (50), निवासी – संबलपुर टाल, थाना पोखरिया, जिला मालदा (प. बंगाल) को पेट में गोली लगी। उन्हें पूर्णिया GMCH में भर्ती कराया गया, जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। कमर में भी गहरी चोट लगी है।
घायल अन्य व्यापारी
मो. ख़ाबिर (46), हसमुद्दीन (50), मो. सदाब (40), अमीरूल (40), मो. अनर (43) – पिकअप चालक, (सभी निवासी – संबलपुर टाल, मालदा, बंगाल के रहने वाले हैं)
कैसे हुई घटना – चश्मदीद की जुबानी
घायल व्यापारी मो ख़ाबिर ने बताया:
“हम छह लोग पिकअप वैन से बनमनखी हटिया मवेशी खरीदने जा रहे थे। तभी लाल रंग की एक कार हमारी गाड़ी के आगे आकर रुकी। उसमें से छह बदमाश उतरे, जिनमें से तीन के हाथों में पिस्तौलें थीं। उन्होंने नकदी मांगी, विरोध करने पर सरफुल हक को गोली मार दी।”
गोली लगते ही सरफुल हक ज़मीन पर गिर पड़े। बदमाशों ने 70,000 रुपये उनके पास से छीने। पांच अन्य व्यापारियों को पिस्टल की बट से पीटा गया। कुल लूट: ₹3.50 लाख नकद।
वारदात के बाद भाग निकले लुटेरे
बदमाश लूट की रकम लेकर फरार हो गए। सभी घायल व्यापारी लुटेरों को पहचानने का दावा कर रहे हैं।
पुलिस जांच में जुटी, लेकिन दहशत बरकरार
इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है, लेकिन अपराधियों का कोई सुराग नहीं। कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।