back to top
13 मई, 2024
spot_img

Axis Bank में महज 14 मिनट में 16 लाख की डकैती, चिल्लाती रह गई पुलिस…अपराधी हो गए फरार

spot_img
Advertisement
Advertisement

आरा के एक्सिस बैंक में महज चौदह मिनट में पांच बदमाशों ने दिन दहाड़ एक्सिस बैंक की शाखा में घुसकर 16 लाख की डकैती को अंजाम दिया है। यही नहीं, बाहर बैंक घेर कर खड़ी पुलिस के सामने से निकलकर बदमाश भागने में सफल भी हो गए। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की (Robbery of Rs 16 lakh in Axis Bank in just 14 minutes) पहचान में जुटी है।

 

Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

आरा में सर्किट हाउस रोड पर एक्सिस बैंक के ब्रांच से 16 लाख लूट लिया गया है। लुटेरों के बैंक के अंदर होने की खबर पर पुलिस बाहर से घेराबंदी कर सरेंडर की अपील करती रही जबकि वो भाग चुके थे।

एक्सिस बैंक में बुधवार को 14 मिनट में साढ़े 16 लाख की डकैती हुई है। बैंक लूटे जाने की खबर मिलने पर पुलिस ने बैंक की इमारत को घेर लिया। करीब आधे घंटे तक सरेंडर-सरेंडर चिल्लाती रही। लेकिन बदमाश पुलिस के पहुंचने से पहले ही भाग चुके थे।

भोजपुर पुलिस की स्पेशल टीम को भी बुला लिया गया। पुलिस ने बैंक को चारों ओर से घेर लिया। कुछ पुलिसकर्मी राइफल-पिस्टल लेकर छत पर तैनात हो गए। 30 मिनट तक पुलिस वाले सरेंडर करने के लिए बैंक के बाहर से अनाउंसमेंट करते रहे। पुलिस की एक टीम बैंक के शटर पर लगे ताले को तोड़कर अंदर घुसी। गेट से चार फीट की दूरी पर कैंटीन थी। वहां से कर्मचारियों को रेस्क्यू किया। पढ़िए पूरी खबर

आरा के बजाज मोड़ स्थित एक्सिस बैंक में सुबह करीब 10 बजकर 15 मिनट पर 5 अपराधी कस्टमर बनकर बैंक में घुसे। बैंक का शटर अंदर से गिरा दिया। बैंक के 12 स्टाफ को बंधक बनाया। उनके मोबाइल छीने। मारपीट कर 10 कर्मचारियों को कैंटीन में बंद कर दिया। इस दौरान एक कस्टमर बैंक से भाग निकला।

बैंक में अभी काम शुरू भी नहीं हुआ था कि ग्राहक बनकर पांच लोग अंदर घुस आए. देखते ही देखते इन लोगों ने बैंक के मैनेजर समेत सभी बैंककर्मियों को तमंचे की दम पर बंधक बनाया और महज 15 मिनट के अंदर बैंक में मौजूद सारा कैश समेट कर बाहर निकल गए। इतने में किसी बैंककर्मी ने इमरजेंसी अलार्म बजा दिया। इससे एसपी एसपी, एएसपी, नवादा थाना इंस्पेक्टर, टाउन थाना इंस्पेक्टर समेत करीब 150 पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर बैंक को घेर लिया।

यह भी पढ़ें:  Bihar Elections में दिखेंगी – तकनीक से ट्रांसपेरेंसी तक, हर बूथ पर 25% अतिरिक्त EVM, 35% रिजर्व VVPAT, तकनीकी खराबी से नहीं रुकेंगीं वोटिंग

अपराधी डर गए और लॉकर नहीं लूट पाए। काउंटर पर रखे 16.50 लाख रुपए लेकर भाग निकले। सभी अपराधियों की उम्र 18 से 20 साल के बीच है। कैंटीन में बंद एक कर्मचारी ने, जिसने अपना मोबाइल छिपा लिया था, पुलिस को फोन करके लूट की जानकारी दी। 15 मिनट (10.30 बजे) बाद एसपी प्रमोद कुमार समेत 150 से ज्यादा पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें:  Bihar के 6938 ग्रामीण सड़कों की निखरेंगी सूरत, ₹8716 करोड़ से मिली नई सौगात!

पुलिस की टीम जब अंदर गई तो गार्ड बाथरूम में मिला। उसने अंदर से दरवाजा लॉक कर रखा था। उसने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने उसे पीटा था। वह भागकर बाथरूम में घुस गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। वहीं, बैंक मैनेजर को बदमाश अपने साथ लॉकर खुलवाने ले गए थे, लेकिन जैसे ही एक कस्टमर भागा। मैनेजर को उसके चैंबर में लॉक कर दिया। पुलिस पहुंचने के बाद भी बैंक से भागा कस्टमर नहीं आया।

एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि सबसे पहले बैंक में अकाउंट खुलवाने के नाम पर दो अपराधी घुसे। गन पॉइंट पर सबको बंधक बनाए। काउंटर पर रखे बैंक के 13 लाख और एक कस्टमर के जमा कराए गए साढ़े तीन लाख रुपए लूट ले गए। बदमाशों की उम्र 18 से 20 साल के बीच है। सभी के फोटो और फुटेज हमारे पास आ गए हैं। तलाश की जा रही है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में SBI Fastag Scanner और Airtel सिम – तकनीक के भरोसे थी शराब तस्करों की बड़ी तैयारी, भालपट्टी पुलिस ने किया मंसूबा ध्वस्त

दरभंगा पुलिस की बड़ी कार्रवाई मंगलवार को सामने आई है। भालपट्टी से 1719 लीटर...

IPL 2025 New Schedule: 17 मई से फिर दे-दनादन शुरू, 3 जून को फाइनल

नई दिल्ली, देशज टाइम्स। IPL 2025 New Schedule: 17 मई से फिर शुरू होगा...

Bihar में फिर से Rahul Gandhi! 15 मई को Patna में देखेंगे ‘फुले’, Darbhanga में दिखाएंगें दम, राज्यभर में 50+ कार्यक्रम – राहुल का...

पटना/दरभंगा/देशज टाइम्स— बिहार में फिर से राहुल गांधी! पटना से 'फुले', दरभंगा में जनसभा...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें