JP सेतु पर बोरे में बंद मिली युवती की लाश! देखकर उड़ गए लोगों के होशसारण में बोरे से मिली 25 साल की युवती की लाश, पहचान अब तक रहस्य! शनिवार की सुबह JP सेतु पर सनसनी! बोरे में युवती का शव मिलने से मचा हड़कंप। कौन है ये युवती? बोरे में बंद लाश देख ग्रामीणों के उड़े होश, हत्या।@सारण,देशज टाइम्स।
JP Setu पर बोरे में बंद युवती की लाश मिलने से हड़कंप, हत्या की आशंका
Chhapra Crime News | JP Setu Murder Mystery: सारण जिले में एक सनसनीखेज वारदात (Shocking Incident) सामने आई है, जहां जेपी सेतु (JP Setu) से गुजर रहे स्थानीय लोगों को एक बोरे में बंद युवती की लाश मिली। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में अफरातफरी मच गई।
बोरे से निकली युवती की लाश, पुलिस भी रह गई दंग
शनिवार को पहलेजा घाट थाना की पुलिस को सूचना मिली कि जेपी सेतु के पाया संख्या 12 के पास एक संदिग्ध बोरा पड़ा है। मौके पर पहुंचकर जब पुलिस ने बोरा खोला, तो उसमें करीब 25 वर्षीय युवती का शव मिला। युवती की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हत्या की आशंका, सोशल मीडिया पर पहचान की कोशिश
पुलिस सूत्रों के अनुसार:
शव की हालत देखकर प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत होता है। सोशल मीडिया पर फोटो और विवरण साझा कर मृतका की पहचान की जा रही है। मामले की गहराई से जांच शुरू हो चुकी है, सभी एंगल खंगाले जा रहे हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार, पुलिस जुटी छानबीन में
शव को छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है, जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण स्पष्ट होंगे। पुलिस ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। क्राइम सीन को सील कर फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई है।
इलाके में दहशत, लोग सहमे
जेपी सेतु से रोज़ाना हजारों लोग आवागमन करते हैं, ऐसे में इस घटना से लोग दहशत में हैं। स्थानीय लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।