अप्रैल,29,2024
spot_img

Sashastra Seema Bal | सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक Daljit Singh Choudhary जब पटना पहुंचे, RS Bhatti, Pankaj Darad, JS Gangwar..से क्या बात हुईं..

spot_img
spot_img
spot_img

Sashastra Seema Bal | सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक Daljit Singh Choudhary जब पटना पहुंचे, RS Bhatti, Pankaj Darad, JS Gangwar..से क्या बात हुईं..जहां ​​​सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी रविवार को सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, पटना तथा इसके अंतर्गत आने वाले बटालियनों में भ्रमण के लिए पटना पहुंचे।

Sashastra Seema Bal | पंकज कुमार दाराद महानिरीक्षक, सीमांत पटना ने पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन में दी जानकारी

सीमांत मुख्यालय एसएसबी पटना के कार्यालय प्रांगण में उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया। इसके उपरांत पंकज कुमार दाराद महानिरीक्षक, सीमांत पटना की ओर से सीमांत पटना के अधीन सभी बटालियनों में हो रहे कार्यों एवं दायित्वों के बारे में पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन की ओर से विस्तृत जानकारी दी गयी।

Sashastra Seema Bal | भारत-नेपाल सीमा के लोगों में सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व

इसी संदर्भ में, महानिदेशक ने सीमांत मुख्यालय पटना के अंतर्गत लगने वाली भारत-नेपाल सीमा के लोगों में सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व की भावना पैदा करने, सीमा सुरक्षा के परिदृश्य में भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा की बेहतर नियंत्रण एवं प्रबंधन करने के मुद्दे पर सीमांत मुख्यालय के सभी अधिकरियों के साथ विचार विमर्श किया।

यह भी पढ़ें:  Madhya Pradesh News| Indore News| Surat News | लो इंदौर में भी Congress गयौ...Candidate अक्षय कांति ने Nomination के अंतिम दिन लिया नाम वापस, BJP में हुए शामिल, Congress के साथ फिर... सूरत कांड...

Sashastra Seema Bal | बेहतर सीमा प्रबंधन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश

वहीं, बेहतर सीमा प्रबंधन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही महानिदेशक ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बटालियनों की ओर से किए गए कार्यों की प्रशंसा की। उन्हें भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए निर्देश दिए ताकि नक्सलवाद पर काबू पाया जा सके।

Sashastra Seema Bal | बिहार सरकार के पदाधिकारियों

​​​इस अवसर पर केंद्र और बिहार सरकार के पदाधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर अनौपचारिक चर्चा की। इनमें आरएस भट्टी, पुलिस महानिदेशक, बिहार, जितेंद्र सिंह गंगवार,अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय, बिहार, एसके मालवीय (अपर महानिदेशक, प्रेस सुचना ब्यूरो, केंद्र सरकार), पंकज कुमार दाराद,महानिरीक्षक, एसएसबी सीमांत पटना, सुनील कुमार,अपर पुलिस महानिदेशक, स्पेशल ब्रांच, बिहार, मेजर जेनेरल भरत मेहतानी, जीओसी (दानापुर), मेजर जेनेरल एएस बाजाज (बिहार एवं झारखंड, एनसीसी), एनी अब्राहम (महानिरीक्षक, केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल, अमरेश कुमार, महानिरीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल), सुजीत कुमारडी.डी., एसआईबी, पटना, एमके सिंह उप-महानिरीक्षक, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, शेरिंग दोरजे उप-महानिरीक्षक, एसएसबी, गया, के. रंजीत (उप-महानिरीक्षक, एसएसबी, पटना), डॉ. अभय प्रकाश उप-महानिरीक्षक, एसएसबी (चिकित्सा)), एच. जितेन सिंह उप-महानिरीक्षक, एसएसबी, पटना), अमृता सिन्हा, पुलिस अधीक्षक, एनआईए, पटना, एसके मंडल मुख्य पशु चिकित्सा पदाधिकारी, एसएसबी पटना, राजेश कुमार उप-आयुक्त, स्पेशल ब्यूरो, पटना एवं सीमांत मुख्यालय व 40वीं वाहिनी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:  Bihar News| Purnia News| आतिशबाजी से अब डर लगता है साहब... Darbhanga का अंटौर Incident Repeat...बरात की आतिशबाजी से फल-सब्जी मंडी राख, सैकड़ों दुकानें जलीं, नुकसान मत पूछिए...

Sashastra Seema Bal | सीतामढ़ी के लिए प्रस्थान

​​​इसके उपरांत महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों के भ्रमण के लिये क्षेत्रक मुख्यालय मुजफ्फरपुर तथा 20 वीं वाहिनी, एसएसबी सीतामढ़ी के लिए प्रस्थान किया।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें