back to top
17 अगस्त, 2024
spot_img

पटना का पॉश इलाका…नाम वृंदावन कॉलोनी…काम जिस्मफरोशी…सजता था जिस्म का शराब वाला बाजार…चलता था सेक्स रैकेट का व्यापार, 5 युवतियों और 7 ग्राहक गिरफ्तार, आपत्तिजनक हालात में पकड़े गए

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

पटना के फुलवारीशरीफ थाना अंतर्गत वाल्मी नवादा वृंदावन कॉलोनी में बीती रात एक बड़े सेक्स रैकेट का पदार्फाश पुलिस ने किया है।

फुलवारीशरीफ के लक्की अतिथि गेस्ट हाउस में बड़े पैमाने पर कई सालों से सेक्स रैकेट का गंदा खेल चल रहा था। ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस टीम ने यहां से पांच युवतियों और 7 ग्राहकों को गिरफ्तार कर लिया।

यहां से पुलिस को कई पैकेट कंडोम और शराब की बोतलें मिली हैं। रेड के दौरान गेस्ट हॉउस के सभी कमरों की चैकिंग की गई। इस दौरान पुलिस ने एक कमरे से एक कपल को भी पकड़ा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

टना की पुष्टि करते हुए फुलवारीशरीफ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी विक्रम सिहाग ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली थी कि वृंदावन कॉलोनी के एक गेस्ट हाउस में कई दिनों से सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा है। सूचना के आधार पर उन्होंने एक टीम गठन कर के यहां छापेमारी की। बताया जा रहा है कि छापेमारी में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।

जानकारी के अनुसार,फुलवारीशरीफ के वृंदावन कॉलोनी रोड नंबर-2 में स्थित अतिथि गेस्ट हाउस में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। हालांकि छापेमारी की भनक मिलते ही इस रैकेट का संचालक फरार होने में सफल हो गया।

पुलिस ने छापा मारकर गेस्ट हाउस से 5 लड़कियों और 5 लड़कों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। मौके से कॉन्डोम और शराब की बोतलें बरामद की गई हैं।

यह भी पढ़ें:  Samastipur के दो मासूम भाई-बहनों की Patna में संदिग्ध मौत, कार से मिली लाशें, टीचर पर शक, मां बोली-डबल मर्डर

गिरफ्तार आरोपियों में गेस्ट हाउस का मैनेजर के अलावा अन्य शामिल हैं। वहीं रैकेट का मुख्य अभियुक्त गेस्ट हाउस का मालिक मिथिलेश महतो वहां से भाग निकला।

पुलिस को जानकारी मिली थी कि नवादा वाल्मी के पास लक्की गेस्ट हाऊस में देह व्यापार का अड्डा चलता है। जहां जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए आने वाले भी मौज मस्ती करने को ठहरते हैं।

यह भी पढ़ें:  Bihar में Triple Murder! 2 युवकों के चेहरे पर गोलियां दागी, तीसरे की घर में हत्या

यहां लड़कियों के साथ साथ शराब भी परोसा जाता है। सूचना मिलने पर एएसपी विक्रम सिंह सिहाग ने सादे लिबास में पुलिस की टीम बना कर नवादा लक्की गेस्ट हाऊस में छापामारी किया।

छापामारी के दौरान गेस्ट हाऊस के विभिन्न कमरे में पांच युवतियों के साथ 5 युवकों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया जब कि अन्य दो युवक बाहर कमरे में अपनी बारी की राह देख शराब पी रहे थे।

पुलिस ने होटल के कमरे से शराब की बोतलें एवम अन्य आपत्ति जनक समान भी बरामद किया है। छापामारी के दौरान पुलिस ने बंटी कुमार पेठिया बाजार फुलवारीशरीफ, रौकी टरंवा पुनपुन, मुन्ना टरंवा पुनपुन ऋषभ भुसौला दानापुर, रंजीत कुमार रानी तालाब कनपा, विकास कंकड़बाग को गिरफ्तार किया है।

छापेमारी के दौरान गेस्ट हाउस के विभिन्न कमरे में पांच युवतियों के साथ पांच युवकों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया, जबकि अन्य दो युवक बाहर कमरे में शराब पी रहे थे।

कमरों की तलाशी के बाद वहां मौजूद युवक-युवतियों से पूछताछ की गई तो हकीकत सामने आई। पूर्व में इस गेस्ट हाउस का नाम लक्की था। बाद में इसका नाम बदल अतिथि गेस्ट हाउस कर दिया गया।

यह भी पढ़ें:  Samastipur के दो मासूम भाई-बहनों की Patna में संदिग्ध मौत, कार से मिली लाशें, टीचर पर शक, मां बोली-डबल मर्डर

कमरे में एक प्रेमी जोड़ा भी पुलिस को मिला जिसका सत्यापन किया जा रहा है। वहीं एक युवती को कर्ज नहीं चुकाने पर जबरन देह व्यापार में धकेला गया था।

22 वर्षीय युवती ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि उसकी मां मां बीमार थी। एम्स में उनका इलाज चल रहा था। उसे पैसे की जरूरत थी तो एक व्यक्ति ने उसकी मुलाकात गेस्ट हाउस का मालिक मिथिलेश से करवाई।

उसने युवती को 20 हजार रुपये कर्ज के रूप में दे दिए। इसके बाद जब रुपये देने में देरी होने लगी तो मिथिलेश उसे प्रताड़ित करने लगा। उसने कई बार युवती को धमकी भी दी। अंत में मिथिलेश ने ही युवती को जिस्मफरोशी के धंधे में धकेल दिया।

जरूर पढ़ें

Bihar में Triple Murder! 2 युवकों के चेहरे पर गोलियां दागी, तीसरे की घर में हत्या

चेहरे छलनी, खून से सनी रात, अपराधियों का तांडव। दहशत, हड़कंप, गोलियों की गूंज।...

खिरोई और बागमती लौट आओ फिर से धरा पर– 40 साल, पहली बार, ऐसी ‘रुसवाई’- ‘रुख’ मोड़ लिया कैसा -किसानी छोड़ देंगे ‘हम’

स्पेशल स्टोरी- आंचल कुमारी। सावन-भादो में सूखी खिरोई नदी! किसान बोले – 40 साल...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें