Bihar Lok Sabha Elections| Bihar Politics | झंझारपुर लोकसभा से सुमन कुमार को महागठबंधन VIP ने अपना उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले गुलाब यादव को लेकर चर्चा थी कि वही झंझारपुर से लड़ेंगे लेकिन आज महागठबंधन में शामिल विकासशील इंसान पार्टी ने झंझारपुर से अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है।
Bihar Lok Sabha Elections |Bihar Politics | वीआईपी ने झंझारपुर से सुमन कुमार को प्रत्याशी बनाया है
वीआईपी ने यहां से सुमन कुमार को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि जल्द ही अन्य दो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। इससे पहले वीआईपी की तरफ से राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव के नाम सबसे आगे चल रहा था। लेकिन, पार्टी ने उनके नाम पर भरोसा नहीं करते हुए सुमन कुमार महासेठ के नाम पर अपनी सहमति जाहिर की।
Bihar Lok Sabha Elections | Bihar Politics |गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी सीटें वीआईपी के खाते में
जानकारी के अनुसार, बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें है। वहीं महागठबंधन के बीच हुए सीट बंटवारे में आरजेडी को सबसे अधिक 26 सीटें मिली हैं, तों वहीं कांग्रेस को 9 सीटें दी गई हैं। अन्य पांच सीटें लेफ्ट के हिस्से में आई हैं। वहीं वीआईपी के महागठबंधन में शामिल होने के बाद राजद ने अपने कोटे में से तीन सीटें मुकेश सहनी की पार्टी को दी हैं, जिनमें गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी सीटें शामिल हैं।