मोतिहारी से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां बिहार में शराब बंदी का माखौल खुद खांकी वर्दी वाले ही उड़ा रहे हैं। जिले के पहाड़पुर थाना में पदस्थापित जमादार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है। वह एक पीड़ित महिला की शिकायत पर की गई जांच मे जमादार शराब के नशे मे धुत पकड़ा गया।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला थाना में केस के पैरबी करने गयी थी। जहां उक्त जमादार ने महिला के साथ दुर्व्यवहार करने लगा। पीड़िता महिला ने इसकी शिकायत एसपी डॉ. कुमार आशीष से की,जिसके बाद एसपी के निर्देश पर अरेराज डीएसपी रंजन कुमार की ओर से मामले की त्वरित जांच की गई।
पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर शराब के नशे में हंगामा कर रहे पहाड़पुर थाना के जमादार अरविंद तिर्की को अरेराज के डीएसपी रंजन कुमार सिंह ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि जमादार अरविंद तिर्की शनिवार की शाम कहीं से शराब पीकर थाने पहुंचा और परिसर में हंगामा करने लगा।
इस दौरान वहां किसी केस के सिलसिले में अपना पक्ष रखने एक महिला पहुंची थी, उससे भी जमादार ने दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। इसके बाद महिला और उसके साथ आए स्वजनों ने जमादार की हरकत की सूचना पुलिस अधीक्षक को फोन पर दी। इसपर उन्होंने अरेराज डीएसपी को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
डीएसपी रंजन कुमार सिंह ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए जमादार को शराब के नशे में पकड़ा और बाद में उसकी मेडिकल जांच कराकर गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी की जांच में जमादार हाबिल तिर्की नशे की हालत में पकड़े गए। डीएसपी के निर्देश पर जमादार का मेडिकल जांच कराया गया। मेडिकल जांच में नशे की पुष्टि होने पर थाना पुलिस द्वारा जमादार को गिरफ्तार कर लिया गया।
You must be logged in to post a comment.