गया (GAYA) जिले से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां गुरुआ थाना क्षेत्र के पकरी पंचायत के जलपा गांव के आहार से बुधवार की सुबह 28 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
गुरुआ थाना क्षेत्र के पकरी पंचायत के जलपा गांव के आहार से बुधवार की सुबह 28 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। युवक का शव पुलिस थाना ले आयी है। मृतक आमस के खैरा खुद्र निवासी शिव कुमार यादव का 28 वर्षीय पुत्र मनोज यादव है। सूचना पर पहुंची गुरुआ एवं आमस थाने की पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकला है। युवक का शव बरामद कर पुलिस थाना लाई है।
जानकारी के अनुसार शराब धंधेबाज के घर में शराब पी रहे लोगों को किसी ने पुलिस के आने की शोर मचा दी, उसके बाद शराब पी रहे लोग इधर-उधर भागने लगे।
शराब धंधेबाज के घर में शराब पी रहे लोगों को किसी ने पुलिस के आने की शोर मचा दी। उसके बाद शराब पी रहे लोग इधर-उधर भागने लगे। इधर, भांजा मनोज पुलिस के नाम सुनते ही शराब अड्डे के पास पानी से भरे आहार में कूद गया। जिसके बाद किसी ने उसे बाहर निकलते नहीं देखा। बुधवार की सुबह पुलिस ने आहार से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया है।
इधर, मनोज पुलिस के नाम सुनते ही शराब अड्डे के पास पानी से भरे आहार में कूद गया, जिसके बाद किसी ने बाहर निकलते नहीं देखा। बुधवार की सुबह पुलिस ने आहार से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया है।