Madhubani News | Andhrathadi News | अंधरा बाजार के जवेर्ल्स दुकान में अपराधियों ने जमकर तांडव मचाते हुए लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। वारदात से आक्रोशित लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोग सड़क पर उतरकर टायर जलाया। घंटों सड़क जाम किया। हद यह, वारदात वहां जहां से थाना की दूरी है महज सौ मीटर…पढ़िए पूरी खबर जहां
Madhubani News | Andhrathadi News | अपराधी अंजाम दे रहे थे, स्थानीय पुलिस बेखबर बनी रही
अंधराठाढ़ी से मधुबनी देशज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अंधराठाढ़ी थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर चोरी की बड़ी वारदात से इलाका सन्न है। घटना को अपराधी अंजाम दे रहे थे वहीं, स्थानीय पुलिस बेखबर बनी रही।
Madhubani News | Andhrathadi News | लाखों की चोरी के बाद आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क को घंटों टायर जलाकर किया जाम
थाना क्षेत्र के अंधरा बाजार में शनिवार की रात में शातिर अपराधियों ने एक ज्वेलर्स की दुकान से लाखों रुपए मूल्य के सोना चांदी के जेवर पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की घटना से आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क को टायर जलाकर घंटों जाम कर दिया।आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।
Madhubani News | Andhrathadi News | इंस्पेक्टर बीके ब्रजेश के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद
इंस्पेक्टर बीके ब्रजेश के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया। बताते चलें कि चार साल पहले कुछ अपराधियों ने इस दुकान के मालिक नीरज ठाकुर की नृशंस हत्या कर दी थी। प्रखंड के रखवारी गांव की पीड़िता रीना देवी ने पुलिस को आवेदन देकर अपराधियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
Madhubani News | Andhrathadi News | साइड की दीवार में एक बड़ा होल करके दुकान के अंदर की तिजोरी तोड़कर
आवेदन में उन्होंने कहा है कि मेरी अंधरा बाजार में नीता ज्वेलर्स के नाम की दुकान है। दुकान को उसके जेठ विनय ठाकुर चलाते हैं। अन्य दिनों की तरह शनिवार को भी विनय दुकान बंद कर अपने घर चले गए। रविवार की सुबह जब उन्होंने दुकान खोला गया तो देखा कि साइड की दीवार में एक बड़ा होल करके दुकान के अंदर की तिजोरी तोड़कर उसमें रखे करीब चार लाख रुपए के सोने एवं चांदी के जेवरात अज्ञात चोर लेकर चले गए हैं।
Madhubani News | Andhrathadi News | अंधराठाढ़ी थानाध्यक्ष राहुल कुमार,रुद्रपुर थाना एसएचओ आयशा कुमारी,
उन्होंने पुलिस से उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। दीगर बात है थाना परिसर से मात्र 100 मीटर की दूरी पर इस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया और पुलिस को भनक तक नहीं लग पायी। अंधराठाढ़ी थानाध्यक्ष राहुल कुमार,रुद्रपुर थाना एसएचओ आयशा कुमारी, मुखिया राजनारायण उर्फ छोटू राय,रामगुलाम भंडारी,बाजार समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर झा आदि लोगों ने भी मिलकर आक्रोशित लोगों को शांत किया और जाम को हटवाया।