Madhubani News | ये है Madhubani का असली Education Hero… Auto Driver का बेटा Ankit बना Commerce में Madhubani का Topper जहां ऑटो चालक कौशल मंडल के पुत्र अंकित ने वो कर दिखाया है जहां मधुबनी से बिहार उसकी कामयाबी पर आज गदगद है।
Madhubani News | अंकित ने कॉमर्स संकाय में जिला टॉप बनकर दिखाया दम
अंकित ने ने कॉमर्स संकाय में जिला टॉप बनकर स्वजन सहित ग्रामीणों की झोली खुशियों से भर दी है। मौके पर परिवार के लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया और खुद अंकित कह रहा, उसकी इच्छा सीए बनने की है। देशज टाइम्स की तस्वीर में आप देख सकते हैं कैसे अंकित को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार कर रहे स्वजन की झोली आज लबालब है।
Madhubani News | हरलाखी के सीपीपी कॉलेज का होनहार
हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के हिसार बौरहर स्थित सीपीपी कॉलेज में अध्यनरत छात्र अंकित मंडल ने इंटर की परीक्षा में कॉमर्स से जिला टॉप किया है। बिहार बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट में अंकित को 452 अंक प्राप्त हुए है। जिला टॉप होने की खबर सुनते ही परिवार में खुशी का माहौल बन गया। आस पड़ोस के लोग घर पहुंचकर बधाई देने लगे। अंकित का घर मधवापुर प्रखंड क्षेत्र स्थित केरवा गांव स्थित ब्रह्मस्थान के समीप है।
Madhubani News | सीए बनने की तमन्ना होगी पूरी
अंकित का पिता कौशल मंडल टेंपो चलाकर जीवन-यापन करते हैं।वहीं माता बेबी देवी गृहिणी है। अंकित ने कहा कि शिक्षकों का मार्गदर्शन और माता पिता के आशीर्वाद से यह सफलता प्राप्त हुई है। अंकित आगे चलकर सीए की तैयारी करना चाहता है। वहीं माता पिता और परिवार के लोगों ने अंकित को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
Madhubani News | उज्जवल भविष्य की कामना
इस सफलता पर कॉलेज के प्राचार्य मोहन कुमार व अन्य प्रोफेसर के अलावा साहर उत्तरी पंचायत के मुखिया प्रदीप यादव,अंकित का चाचा नवल किशोर मंडल,कमल मंडल, श्याम सुंदर मंडल,दादी जीवछी देवी, सुमित्रा देवी, वीना देवी, रौशनी देवी एवं कादिर अंसारी समेत लोगों ने बढ़ाई देकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।