अप्रैल,30,2024
spot_img

Bihar News | Patna News | परिवारवालों को Message भेजा…और मां के साथ भाई-बहन… तीनों ने लगा दी गंगा में छलांग, सामूहिक Suicide की बड़ी वारदात

spot_img
spot_img
spot_img

Bihar News | Patna News | परिवारवालों को Message भेजा…और खाजेकला थाना क्षेत्र के जग्गी का चौराहा मोहल्ला निवासी स्व. अनिल कुमार सिन्हा के 27 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार ने अपनी मां गीता देवी और छोटी बहन शिखा कुमारी के साथ गंगा में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। मां के साथ भाई-बहन… तीनों ने गंगा में छलांग लगाकर सामूहिक खुदकुशी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है जहां…

Bihar News | Patna News | पटना में एक परिवार के तीन लोगों ने गंगा में कूदकर की खुदकुशी

Suicide की बड़ी वारदात Patna से है। यहां Suicide Case की बड़ी खबर आ रही है। रामनवमी के पावन मौके पर जहां, रामनवमी के मौके पर पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में रात से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। मंदिर के पट तड़के 2:15 बजे भक्तों के लिए खोल दिए गए थे, मंदिर के अंदर बजरंगबली के दर्शन करने वाले भक्तों का तांता और वहां जुटे देर रात से ही श्रद्धालु तीन किलोमीटर लंबे भक्तमार्ग में कतार में लगे दिखे।

Bihar News | Patna News | परिजनों और चाचा को मैसेज भेजा, हमलोग खुदकुशी करने जा रहे हैं

वहीं, उसी पटना के गंगा किनारे इतना बड़ा हादसा…जहां, मां और बहन के साथ गंगा घाट पहुंचे युवक 27 साल का बेटा गौरव कुमार ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। वारदात देर रात की बताया जाती है, हालांकि अब तक तीनों शवों की बरामदगी  नहीं हो सकी है। इससे पहले, अपने परिजनों और चाचा को मैसेज भेजा, हमलोग खुदकुशी करने जा रहे हैं। और, फिर एक साथ तीनों मां-बहन और युवक गौरव गंगा में छलांग लगाकर खुदकुशी चुन लिया जहां अब…

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Darbhanga Court News| सिंहवाड़ा स्वर्ण व्यवसायी चुन्नू ठाकुर अपहरण में अंतरजिला के 9 अपराधी दोषी करार, 15 मई को सजा पर फैसला

Bihar News | Patna News | मौके से बाइक, तीन चप्पल बरामद

एक ही परिवार के तीनों लोगों मां और उसके दो बच्चे भाई-बहन ने गंगा नदी में छलांग लगा दी। मौके से बाइक, तीन चप्पल बरामद की गई है। घटना पटना के आलमगंज घाट की है। अभी तक तीनों का पता नहीं चल पाया है। परिवार खाजेकला थाना क्षेत्र के जग्गी का चौराहा मोहल्ले में रहता था।

Bihar News | Patna News | परिजनों ने घटना की जानकारी 11:30 बजे पुलिस को दी

लापता लोगों में गौरव कुमार, उसकी मां गीता देवी और छोटी बहन शिखा कुमारी शामिल है। घटना को लेकर आलमगंज थाना अध्यक्ष का कहना है कि परिवार ने बताया कि उनके मंगलवार की रात मोबाइल पर 9:30 बजे रात एक मैसेज आया कि गंगा नदी में खुदकुशी करने जा रहे हैं। परिजनों ने घटना की जानकारी 11:30 बजे पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को महावीर घाट से एक मोटरसाइकिल, तीन जोड़ी चप्पल मिली है।

यह भी पढ़ें:  Madhya Pradesh News| Indore News| Surat News | लो इंदौर में भी Congress गयौ...Candidate अक्षय कांति ने Nomination के अंतिम दिन लिया नाम वापस, BJP में हुए शामिल, Congress के साथ फिर... सूरत कांड...

Bihar News | Patna News | अभी भी टीम खोजबीन में लगी हुई है

जांच में यह बात सामने आई है कि जिस मोबाइल नंबर से घर वालों को मैसेज किया गया था, उसकी लोकेशन बख्तियारपुर बता रही है। पुलिस इसे संदिग्ध मान कर चल ही है। घटना को लेकर एसडीआरएफ की टीम ने देर रात सर्च अभियान चलाया है, लेकिन कुछ भी बरामद नहीं होने के बाद टीम वापस लौट गई। हालांकि, अभी भी टीम खोजबीन में लगी हुई है। परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।

Bihar News | Patna News | मामला अभी भी संदिग्ध,जांच

पुलिस के मुताबिक लापता तीनों लोगों के परिजनों ने पूछताछ में बताया कि कई लोगों से बहुत ज्यादा कर्ज ले रखा था। उस पर भी जांच जारी है, लेकिन शुरुआती जांच में लापता लोगों का मोबाइल लोकेशन बख्तियारपुर मिला है। मामला अभी भी संदिग्ध लग रहा है। जानकारी के मुताबिक लापता तीनों लोग आलम गंज थाना क्षेत्र स्थित गुड़ की मंडी इलाके के रहने वाले है। मंगलवार को अंधेरा होते ही परिवार के तीनों सदस्य बाइक पर सवार होकर निकल गए और परिजनों के मोबाइल पर मैसेज कर दिया कि गंगा में खुदकुशी करने जा रहे हैं।

Bihar News | Patna News | महावीर घाट से गौरव कुमार का सुसाइड नोट बरामद

बताया जाता है कि गौरव की बहन शिखा की हाल ही में शादी भी होने वाली थी। मौके पर आलमगंज थाने की पुलिस अधिकारी कलावती कुमारी ने महावीर घाट से गौरव कुमार का सुसाइड नोट बरामद किए जाने की पुष्टि की है। पुलिस अधिकारी ने बताया शवों की तलाश के लिए गंगा में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।

यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News | अपहरण-हत्या में 28 साल बाद Ex MLA Tarakeshwar Singh को उम्रकैद

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें