back to top
17 अगस्त, 2024
spot_img

Muzaffarpur में भीषण Accident… सड़क किनारे तरबूज बेच रहे 4 लोगों को बेकाबू ट्रक ने कुचला, 3 की मौत

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां बालू लदे ट्रक ने सड़क किनारे सोए चार लोगों को रौंद डाला। इसमें, तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कई लोग जख्मी हो गए हैं। सभी जख्मियों को स्थानीय स्तर पर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, रेवाघाट पुल के पास तरबूज बेचने वाले किसान और व्यापारी सोए हुए थे। वे सीजन में वहीं पर ढेर लगाकर तरबूज बेचकर अपनी आजीविका चलाते थे।

वहां से गुजर रहा एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर उनपर चढ़ गया। हादसा, सरैया थाना क्षेत्र के रेवा घाट के पास बुधवार की सुबह हुआ। इस हादसे के बाद चारों तरफ अफरातफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार, सड़क किनारे तरबूज बेच रहे लोगों को एक बेकाबू ट्रक ने रौंद दिया। इस हादसे में घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई है।
चार अन्य लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस के मुताबिक जिले के सरैया थाना क्षेत्र के रेवा घाट में मुजफ्फरपुर-छपरा मुख्य मार्ग किनारे लोगों ने तरबूज बेचने के लिए दुकान लगा रखी थी। इसी दौरान एक ट्रक बेकाबू होकर भीड़ में जा घुसा, जिससे कई लोग इसकी चपेट में आ गए। इस घटना में तीन लोगों की मौत हुई है।

मृतकों में दो लोग स्थानीय हैं और एक बाहरी हैं। सभी मृतकों और घायलों की शिनाख्त की जा रही हैं। मौके पर पहुंची सरैया थाना पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना के बाद चालक मौके पर छोड़ कर भागने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने इस हादसे में तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि एक अन्य व्यक्ति जो गंभीर रूप से घायल है, उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। घटनास्थल से ट्रक को जब्त कर उसके चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

जरूर पढ़ें

Muzaffarpur में दर्दनाक हादसा – खेलते-खेलते पानी के गड्ढे में डूबकर 5 बच्चों की मौत

मुजफ्फरपुर | जिले के कटरा थाना क्षेत्र के खंगुराडीह गांव में शनिवार को बड़ा हादसा...

Darbhanga में “भागने के लिए डबरा में कूदा चोर, लेकिन…”, CCTV, जनता और पुलिस की ‘ तिकड़ी ‘, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

दरभंगा | सदर थाना क्षेत्र के बेला गुमटी के निकट स्थित पासपोर्ट कार्यालय ( भारत...

“कोचिंग खत्म, घर आ रहा हूं”…ट्यूशन के बहाने निकला Darbhanga का बेटा ‘कृष्ण’, 3 दिन से लापता

आरती शंकर, बिरौल, दरभंगा | थाना क्षेत्र के खानपुर गांव से 17 वर्षीय छात्र...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें