Madhubani Crime News | जयनगर, मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। Madhubani Crime News में अभी अभी बड़ी खबर Jaynagar Police के विप्लव Action की आ रही है जहां … जयनगर ब्लॉक गेट से ट्रक चोरी में अंतर जिला Chhapra कनेक्शन का खुलासा हो गया है।
Madhubani Crime News | डीएसपी विप्लव कुमार ने बताया
लाइनर समेत चार गिरफ्तार पुलिस ने ब्लॉक गेट (Jaynagar block gate) के निकट से ट्रक चोरी मामले का खुलासा किया है तथा लाईनर समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जयनगर डीएसपी विप्लव कुमार ने बताया कि 23 फरवरी को ब्लॉक गेट के पास से एक ट्रक के चोरी होने का मामला दर्ज हुआ था।
Madhubani Crime News | छपरा में छापा, कबाड़ दुकानदार था जद में
इस मामले की पुलिस ने वैज्ञानिक जांच व अनुसंधान के बाद लाइनर हरलाखी के फुलहर निवासी रजनीश कुमार सिंह को 29 फरवरी को गिरफ्तार किया गया। जिसकी निशानदेही पर छपरा के डोरीगंज थाना क्षेत्र के जय विश्वकर्मा इटर प्रा. कबाड़ी के दुकान पर छापेमारी की गई।
Madhubani Crime News | छपरा का अपराधी धराया
वहीं दो आरोपित कबाड़ मालिक छपरा निवासी कामेश्वर सिंह तथा छपरा के दरिया गंज निवासी संजय राय व जयप्रकाश राय को गिरफ्तार किया गया। ट्रक के कटे हुए सभी पार्ट को बरामद किया गया। छापेमारी अभियान में जयनगर एसएचओ अनूप कुमार, एसआई शेषनाथ तथा तकनीकी सेल के सुरेश कुमार समेत अन्य जवान शामिल थे।