Madhubani News| Harlakhi News | Indo-Nepal Border पर 320000 Nepali Currency के साथ महिला समेत दो Suspects को गिरफ्तार किया गया है। लोक सभा चुनाव को लेकर हरिणे एसएसबी कैंप के जवानों की इस बड़ी कार्रवाई से पूरे इलाके में तस्करों में हड़कंप है जहां इंडो-नेपाल बॉर्डर पर गिरफ्तार दोनों संदिग्धों जो आपस में मां और बेटे हैं और नेपाल के रहने वाले हैं से लंबी पूछताछ की गई है। वह नेपाल से कैश लेकर भारत आ रहे थे, जहां दोनों को दबोचा गया है।
Madhubani News| Harlakhi News | नेपाल धनुषा के रहने वाले हैं दोनों तस्कर, आपस में मां-बेटे, लंबी पूछताछ, तहकीकात
हरलाखी से इस वक्त की बड़ी देशज टाइम्स मधुबनी ब्यूरो से आ रही है जहां, स्थानीय थाना क्षेत्र के इंडो -नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 48 वीं वाहिनी जयनगर के कार्यक्षेत्र स्थित हरिणे कैंप के जवानों ने 320000 नेपाली करेंसी के साथ महिला समेत दो संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान नेपाल के धनुषा जिला अंतर्गत तारी गांव निवासी अरविन्द कुमार मंडल व मनिया देवी के रूप में हुई है। दोनों रिश्ते से मां बेटे हैं।
Madhubani News| Harlakhi News | दोनों की गतिविधि मिली संदिग्ध, जब हुई जांच तो मिले नेपाली करेंसी
दोनों नेपाल से रुपए के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर बॉर्डर पीलर संख्या 280/23 के रास्ते भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया। जहां हेडकांस्टेबल पाटिल अतुल माधव के नेतृत्व में नाका ड्यूटी में तैनात जवानों को दोनों पर संदेह हुआ और जांच के लिए रुकने को कहा। जांच के दौरान दोनों के पास से 320000 नेपाली रुपए पाए गए। एसएसबी जवानों के पूछताछ में दोनों ने संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। इसके बाद जवानों ने दोनों को हिरासत में ले लिया।
Madhubani News| Harlakhi News | सीओ रीना कुमारी व थानाध्यक्ष जितेंद्र सहनी की फिर शुरू हुई तहकीकात
इसके बाद स्थानीय सीओ रीना कुमारी व थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी की ओर से आवश्यक प्रक्रिया के बाद जवानों ने दोनों आरोपितों को जयनगर थाने के सुपुर्द कर दिया। इस संबंध में कमांडेंट गोविन्द सिंह भंडारी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीमा पर हाई अलर्ट जारी है। चुनाव के दौरान क्षेत्र में विधिव्यवस्था कायम रखने को लेकर एसएसबी जवान निरंतर कार्रवाई कर रही है। ऐसा कोई भी सामान जो मतदाताओं को प्रभावित करने में मददगार होगा उन सभी के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।