लालगंज, वैशाली, देशज टाइम्स | बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में लालगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) नीलम कुमारी को उनके ड्राइवर अविनाश कुमार के साथ ₹20,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
निगरानी विभाग ने रची योजना, BDO और ड्राइवर दोनों फंसे
शिकायतकर्ता मिथिलेश कुमार सिंह, जो करताहा गांव के निवासी हैं, ने पटना स्थित निगरानी विभाग को शिकायत दी थी कि प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत अगली किस्त के लिए BDO द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है। पहली किस्त ₹40,000 पहले ही मिल चुकी थी। अगली किस्त के भुगतान के लिए BDO ने पैसे की डिमांड की।
निगरानी टीम ने सादा लिबास में लालगंज पहुंचकर जाल बिछाया
इसके बाद निगरानी टीम ने सादा लिबास में लालगंज पहुंचकर जाल बिछाया। मिथिलेश सिंह ने ₹20,000 ड्राइवर को सौंपे। ड्राइवर ने वह राशि BDO के टेबल पर रख दी और जैसे ही BDO ने पैसे की पुष्टि की, टीम ने दोनों को मौके पर ही धर दबोचा।
महिला अधिकारी पर कार्रवाई को लेकर विशेष तैयारी
चूंकि आरोपी एक महिला अधिकारी थीं, इसलिए निगरानी टीम में महिला कर्मियों की तैनाती भी की गई थी। टीम ने सबूत के तौर पर वीडियो रिकॉर्डिंग भी की। BDO कार्यालय को सील कर दिया गया है और कागजात जब्त किए गए हैं।
कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू
अब दोनों आरोपियों को पटना निगरानी कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले में भ्रष्टाचार अधिनियम (Prevention of Corruption Act) के तहत केस दर्ज होगा। इस गिरफ्तारी से साफ है कि सरकार और निगरानी विभाग अब नीति आयोग की पारदर्शिता की गाइडलाइन के अनुरूप भ्रष्ट अधिकारियों पर सख्त एक्शन लेने के मूड में है।