मुख्य बातें: विद्यालय में कुव्यवस्था के विरुद्ध ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, विद्यालय संचालन में लगाया अनियमितता का आरोप, देशज टाइम्स फोटो : विद्यालय में प्रदर्शन व नारेबाजी करते ग्रामीण
हरलाखी, मधुबनी देशज टाइम्स। प्रखंड अंतर्गत पिपरौन गांव स्थित दिघीया टोला के प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने विद्यालय में कुव्यवस्था के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की।
इस संबंध में अध्यक्ष श्याम यादव, सचिव गौरी यादव, विजय कुमार, मुकेश कुमार, रामृत साफी, प्रणव कुमार, कन्हैया गिरी, सरोज यादव, रामवृक्ष यादव व मंटू कुमार साफी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने विद्यालय में एमडीएम संचालन व पठन पाठन में घोर अनियमितता बरते जाने की आरोप लगाया है।
ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में मीनू के आधार पर बच्चों को भोजन नहीं दिया जाता है। शुक्रवार को बच्चों को फल देना है जो नहीं दिए जाते हैं। विद्यालय में पठन पाठन नियमित ढंग से नहीं हो रही है। विद्यालय का रास्ता अवरुद्ध है। रास्ते में तालाब का कटाव होकर पानी भरा है।
बच्चें तालाब में गिर जाते हैं। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसके अलावा विद्यालय में शौचालय नहीं है। लड़कियों एवं बच्चे को बहुत कठिनाई होती है। इस संबंध में विद्यालय की एचएम उषा कुमारी ने बताया कि ग्रामीणों का आरोप निराधार है।
विद्यालय विकास के लिए फंड आने पर ही रास्ता बनाए जाने पर पहल की जा सकती है। वहीं बीईओ सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।