back to top
31 अक्टूबर, 2024
spot_img

एसपी भी सुनकर हैरान… जब शिक्षिका बोली…मोहब्बत कब करोगी, किस करोगी तो सैलरी दूंगा!

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

बेतिया से बड़ी खबर है जहां एक शिक्षिका को उसके स्कूल संचालक ने ऐसी छेड़खानी की जिसे सुनकर हर कोई सन्न है। शिक्षिका से एक निजी स्कूल के संचालक ने ना सिर्फ छेड़खानी की बल्कि पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिला के रंगलियत गांव की रहने वाली इस शिक्षिका से यहां तक कहा मोहब्बत कब करोगी। किस करोगी तभी सैलरी देंगे

 

जब इस शिकायत के साथ शिक्षिका बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ  वर्मा को आवेदन देकर नरकटियागंज के स्कूल संचालक की कहानी सुनाई तो छेड़खानी और प्रताड़ित करने का यह मामला सुन एसपी महोदय भी थोड़ी देर हैरान रह गए। पढ़िए पूरा मामला….

शिक्षिका ने बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा को आवेदन दिया है। इसमें पीड़िता ने स्कूल संचालक अपरोज अख्तर के बारे में बताया है। पीड़िता शिक्षिका का कहना है कि, ‘वह पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिला के रंगलियत गांव की रहने वाली हैं। वह पिछले सात माह से शिकारपुर थाना क्षेत्र के हरदिया चौक स्थित केंद्रीय विद्यालय में प्रबंधन के पद पर कार्यरत हैं।

यह भी पढ़ें:  यात्रीगण कृपया ध्यान दें...छठ पूजा के बाद काम पर लौटने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी — इन जगहों के लिए Special Train शुरू, यहां देखें पूरी LIST

स्कूल के निदेशक अफरोज अख्तर उसके साथ हमेशा गलत काम करने की कोशिश करते हैं। शिक्षिका ने बताया कि, स्कूल में ही डायरेक्टर अफरोज अख्तर ने उसका हाथ पकड़कर उसके साथ छेड़खानी की और जब वह इसका विरोध करती है तो वह उसे धमकी देता है और कहता है कि अगर तुम हमेशा स्कूल पर ध्यान दोगे तो मुझसे प्यार कब करोगे?

शिक्षिका ने यह भी बताया कि निदेशक अफरोज अख्तर ने उसे 25 हजार रुपये प्रतिमाह की सैलरी देने का वादा कर यहां बुलाया था, लेकिन सात महीना बीत जाने के बाद अभी तक मात्र 65 हजार रुपये ही दिया है। पैसा मांगने पर तरह-तरह की धमकी देता रहता है। वहीं शिक्षिका ने बताया कि अफरोज अख्तर बड़े-बड़े नेताओं के संरक्षण में रहता है। और बोलता है कि कुछ नहीं होगा। तुमको जहां जाना है जाओ।

शिक्षिका ने बताया कि अफरोज से महीने की अपनी सैलरी मांगती हूं तो कहता है कि पहले मेरे साथ किस करो फिर सैलरी दूंगा। शिक्षिका ने यह भी बताया कि अफरोज के इस हरकत से मैं मानसिक रूप से प्रताड़ित हूं। शिक्षिका ने अपनी परेशानी बताते हुए न्याय की गुहार लगाई है और आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें:  यात्रीगण कृपया ध्यान दें...छठ पूजा के बाद काम पर लौटने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी — इन जगहों के लिए Special Train शुरू, यहां देखें पूरी LIST

पीड़िता ने कहा, निदेशक अफरोज अख्तर ने उसे 25 हजार रुपए प्रतिमाह की सैलरी देने का वादा कर के यहां पर बुलाया था, लेकिन अब तक पूरे सात महीना बीत गए हैं और मुझे मात्र 65 हजार रुपये ही दिया है। पैसे मांगने पर वह तरह-तरह की धमकियां देता रहता है और फालतू बातें बोलता रहता है।

यह भी पढ़ें:  यात्रीगण कृपया ध्यान दें...छठ पूजा के बाद काम पर लौटने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी — इन जगहों के लिए Special Train शुरू, यहां देखें पूरी LIST

वहीं शिक्षक ने बताया है कि, अफरोज अख्तर बड़े नेताओं के संरक्षण में रहता है और कहता है कि तुम्हें कुछ नहीं होगा, जहां चाहो जाओ। अब इन पूरे मामलों को लेकर बेतिया एसपी कहना है कि, इस पूरे प्रकरण में जांच कि जा रही है। जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शिक्षिका ने बताया कि इस मामले में बेतिया एसपी ने शिक्षिका को शिकारपुर थाना में भेजा है। आगे की कार्रवाई करने की बात कही है। इस संबंध में बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने के लिए शिकारपुर थाना को भेज दिया गया है और मामले को जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में चाय नाश्ता के बाद दिखाई दबंगई, महिला दुकानदार को पीटा, कपड़े फाड़ी, परिजनों को कूटा

आरती शंकर, बिरौल। थाना क्षेत्र के बलिया गांव में सुबह-सुबह चाय-नाश्ता के पैसे मांगने...

Darbhanga के बिरौल में शिक्षक दंपती पर फायरिंग, पत्नी घायल, बदमाशों की तलाश में जुटी Darbhanga Police, जानिए क्या है पूरा मामला

आरती शंकर, बिरौल। थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बुआरी गांव में बुधवार की रात उस...

… आख़िर अचानक Darbhanga के जाले में तेजस्वी यादव ने क्यूं कहा — में उम्र का कच्चा हूं लेकिन…पढ़िए

जाले। काजी अहमद डिग्री कॉलेज मैदान में आयोजित इंडिया गठबंधन की चुनावी सभा में...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें