Madhubani News | अवैध खनन वाला ट्रैक्टर बना खूनी… कुचलकर पटना के युवक को मार डाला…जहां अवैध खनन में लगे ट्रैक्टर ने युवक की जान ले ली। लापरवाही चालक की थी। जहां लापरवाही से बाइक सवार की हुई मौत के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। बाद में पुलिस ने ट्रैक्टर और बाइक को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। हादसा अड़रिया संग्राम थाना क्षेत्र में हुआ।
Madhubani News | अवैध खनन को लेकर प्रशासन मौन है, वहीं लोग स्तब्ध हैं
जानकारी के अनुसार, झंझारपुर में अवैध खनन में लगे ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से एक बाइक सवार युवक की मौका-ए-वारदात पर ही मौत हो गई। इस लोमहर्षक घटना से जहां अवैध खनन को लेकर प्रशासन मौन है, वहीं लोग स्तब्ध हैं। घटना नव प्रोन्नत अड़रिया थाना क्षेत्र के चिरकुटा चौक की है।
Madhubani News | फुलपरास की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे एक बालू लदे ट्रैक्टर
फुलपरास की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे एक बालू लदे ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के कारण बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही अड़रिया थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच घायल को अपने गाड़ी में लादकर झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया।
Madhubani News | कुछ देर के लिए एनएच 57 पर जाम लग गया
मृतक की पहचान पटना निवासी रामाशीष प्रसाद के 39 वर्षीय पुत्र सुबोध कुमार के रूप में हुई है। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई जिससे कुछ देर के लिए एनएच 57 पर जाम लग गया। पुलिस ने ट्रैक्टर और सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त बाइक को जप्त कर लिया है।
Madhubani News | शराब और बालू का अवैध धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है
बताते चलें कि बिहार में सरकार लाख पीठ थपथपाले पर शराब और बालू का अवैध धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक के लापरवाही के कारण दुर्घटना घटी है।