back to top
8 नवम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga District Bar Association भवन में अधिवक्ताओं ने चार विभूतियों की गाईं गाथा, किया गुणगान, चढ़ाए पुष्प, हुए श्रद्धावत

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

रभंगा जिला बार एसोसिएशन भवन दरभंगा में बुधवार को वकीलों ने देश के चार महान विभूतियों के तैल चित्रों पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। अधिवक्ता रमणजी चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में वकीलों ने चार महान विभूतियों की गाथा गाईं उनका गुणगान करते उन्हें याद किया। पुष्प चढ़ाए। श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Darbhanga District Bar Association | मेजर जनरल शहनवाज खान, क्रांतिकारी पुलिन बिहारी दास, भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर, डॉ. होमी जहांगीर भाभा की पुण्यतिथि मनाईं

आजाद हिन्द फौज के मेजर जनरल शहनवाज खान, प्रखर क्रांतिकारी पुलिन बिहारी दास तथा स्वतंत्रता सेनानी गुदरी के लाल की संज्ञा से विभूषित बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कर्पूरी ठाकुर की जयंती तथा भारतीय परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम के जनक महान भौतिक वैज्ञानिक पद्मविभूषित डॉ. होमी जहांगीर भाभा की पुण्यतिथि पर स्मरण किया।

Darbhanga District Bar Association | अधिवक्ता अरुण कुमार चौधरी ने कहा…

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिवक्ता अरुण कुमार चौधरी ने कहा कि भारत का पहला परमाणु रियेक्टर विकसित करने का श्रेय डॉ. होमी जहांगीर भाभा को है।उन्हें आर्किटेक्ट ऑफ इंडियन एटॉमिक एनर्जी प्रोग्राम भी कहा जाता है।परमाणु शक्ति आयोग के प्रथम अध्यक्ष के रुप में इन्होंने अपने निर्देशन में तीन प्रमुख रियेक्टर,यथा अप्सरा,सायरस,और जरलीना की स्थापना की थी।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में आचार संहिता का उल्लंघन, बूथ के अंदर Voting का बनाया फोटो-वीडियो, Social Media पर किया पोस्ट

Darbhanga District Bar Association | राजनीतिक शुचिता के लिए हमेशा याद किए जाएंगें कर्पूरी

इन्हीं के समय में तारापुर में प्रथम परमाणु बिजली केंद्र की स्थापना हुईं। स्व. भाभा को परमाणु ऊर्जा का जनक भी कहा जाता है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री तथा गुदरी का लाल से सुविख्यात स्व. कर्पूरी जी को राजनीतिक सूचिता के लिए हमेशा याद किया जायेगा।

Darbhanga District Bar Association | पुलिन बिहारी दास देश की आजादी में जलाईं क्रांति की मशाल

वे छात्र जीवन में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन से जूड़े रहे तथा देश के स्वाधीनता आन्दोलन में जेल भी गये। वे 1952 से लगातार मृत्यूपर्यन्त बिहार विधान सभा के सदस्य रहे और प्रांत की सेवा की। पुलिन बिहारी दास ने देश की आजादी के लिए क्रांतिकारी संगठन ढाका अनुशीलन समिति का गठन किया।

Darbhanga District Bar Association | शाहनवाज खान आजादी के लिए संघर्षशील एक “लाल किला ट्रायल”

देश की आजादी के लिए कतिपय बार जेल गये। इनके पिता नबा कुमार दास वकील और चाचा द्वय मजिस्ट्रेट थे। आजाद हिंद फौज के मेजर जनरल शाहनवाज खान ने देश के आजादी के लिए संघर्षशील रहे। इनके साथ अन्य क्रांतिकारियों के विरुद्ध दर्ज मुकदमा का ट्रायल “लाल किला ट्रायल” नाम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Breaking — केवटी के कदमटोली में नदी में डूबे 5 वर्षीय आयुष का शव मिला 20 घंटे बाद, SDRF और गोताखोरों की टीम ने किया बरामद

Darbhanga District Bar Association | इन अधिवक्ताओं की मौजूदगी में चारों विभूतियों के गाए गए गुणगान, सुनी सबने गाथा, महान विभूतियों के तैल चित्रों पर दी नमनांजलि

मौके पर अधिवक्ता उज्जवल गोस्वामी, संजीव कुमार कुंवर, अमरनाथ झा, मनोज कुमार झा,अनीता आनंद, कुमारी किरण, कुमार उत्तम, हीरानंद मिश्र, मनोज कुमार, मानष कुमार सिंह, चंद्र प्रकाश सिन्हा, सनोज कुमार, डॉ. राजीव चंद्र झा, संजय कुमार, श्याम कुमार झा, ब्रजेश कुमार चौधरी, प्रदीप शांडिल्य, दिनबंधु झा,अधिवक्ता लिपिक विनय कुमार झा समेत दर्जनों वकीलों ने महान विभूतियों के तैल चित्रों पर पुष्प निवेदित कर अपने अमर विभूतियों का स्मरण किया।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में आचार संहिता का उल्लंघन, बूथ के अंदर Voting का बनाया फोटो-वीडियो, Social Media पर किया पोस्ट

Darbhanga में आचार संहिता का उल्लंघन, बूथ के अंदर Voting का बनाया फोटो-वीडियो, Social...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें