एकबारगी गोपालगंज दहल उठा। अपराधियों ने पुलिस की नींद एकबारगी उड़ा दी जब बड़ी घटना को अंजाम देते हुए अपराधियों ने गोपालगंज (Gopalganj) जिले के सदर थाना के तहत सिविल कोर्ट के मुंशी पैंतीस वर्षीय सुजीत कुमार की (Murder of court clerk in broad daylight) हत्या कर दी है।
ब्रह्म चौक पर मारी गोली, आराम से निकल गए हमलावर
वारदात ठीक शहर के बीच हुआ है जहां ब्रह्म चौक पर कोर्ट जाने के दौरान मुंशी सुजीत कुमार की अपराधियों ने हत्या कर दी। बाइक सवार अपराधियों ने कनपट्टी पर पिस्टल सटाकर गोली मारते हुए फरर्राटे के साथ वहां से भीड़ के बीच से निकल भागे। पढ़िए खबर विस्तार से
सुबह-सुबह की वारदात से दहल उठा शहर
जानकारी के मुताबिक, वारदात सदर थाना इलाके के ब्रह्म चौक के पास गुरुवार सुबह करीब 10.30 बजे हुई। सुजीत कुमार सिविल कोर्ट में मुंशी का काम करते थे। रोजाना की तरह वे सुबह अपने घर से कोर्ट के लिए निकले। इस दौरान बाइक पर सवार होकर दो अपराधी आए और ब्रह्म चौक के पास उन्हें गोली मार दी।
हत्या की वजह पुरानी अदावत
हत्या की वजह पुरानी अदावत है। इस मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने सदर थाना के एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है। एसपी प्रभात ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पढ़िए हुआ क्या …
अपराधियों ने नजदीक से मारी गोली
जानकारी के अनुसार, मुंशी अपने घर से कोर्ट की ओर निकले थे। इसी बीच जैसे ही वह ब्रह्म चौक पर पहुंचे वहां पहुंचे बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें सिर में गोली मार दी। मौके से फरार हो गए। गोली लगने के बाद सुजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। मगर डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एसपी स्वर्ण प्रभात का एक्शन, एसआईटी गठित
बताया जा रहा है कि हत्या की वजह पुरानी दुश्मनी है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने सदर थाना के एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है। एसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।