back to top
25 नवम्बर, 2024
spot_img

चुनावी कांव-कांव। पीएम मोदी आ रहे बिहार, मगर राम मंदिर पूजन के बाद…जानिए किस दिन आएंगें पीएम नरेंद्र मोदी बिहार

spot_img
spot_img
spot_img

चुनावी कांव-कांव, देशज टाइम्स राजनीतिक डेस्क। पीएम नरेंद्र मोदी आ रहे हैं बिहार। मगर राम मंदिर पूजन के बाद…। पहले यह कयास लगाया जा रहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर के पूजन महोत्सव से पहले  13 जनवरी को एकदिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। लेकिन, ऐसा नहीं है। किस दिन आएंगें पीएम नरेंद्र मोदी बिहार, इसकी ताजा (PM Modi is coming to Bihar) जानकारी हम आपको दे रहे हैं। आप पढ़ रहे हैं देशज टाइम्स, चुनावी कांव-कांव…

ये कांव-कांव किस लिए पहले यह जानिए

लोक सभा चुनाव करीब है। राजनीतिक सरगर्मी तेज है। दावे शुरू हैं। सीटों का बंटबारा हो रहा है। सरगर्मी काफी बढ़ गई है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियां अपनी अपनी जीत को तय करना चाहते हैं। तैयारी में लगे हैं। ऐसे में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बिहार आ रहे हैं। मगर तेरह को नहीं। तेरह जनवरी को एकदिवसीय दौरे पर बिहार आने का कार्यक्रम अब आगे बढ़ गया है।

दौरा तय है, सभा भी करेंगे संबोधित, मगर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा लगभग तय हो गया है। अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद पीएम मोदी के बिहार आने की योजना है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी 27 जनवरी को बिहार के दौरे पर आएंगे। बिहार में पीएम मोदी बेतिया में जनसभा को संबोधित करेंगे। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि होनी अभी बाकी है। जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 27 जनवरी को बेतिया में आएंगे जहां वह एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।

पहले 13 जनवरी को आने वाले थे पीएम

पीएम मोदी बेतिया से ही लोकसभा चुनाव के अभियान की शुरुआत करेंगे। चंपारण की धरती पर पीएम मोदी का यह दौरा अहम माना जा रहा है। पहले पीएम मोदी की सभा 13 जनवरी को ही होनी थी। लेकिन बाद में 13 जनवरी का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।

जहां होगी सभा, वह रहा है बीजेपी का गढ़

संभावना है, पीएम मोदी (PM Narendra Modi) बेतिया के सुगौली में 6500 करोड़ रुपए के इंडियन ऑयल की परियोजना का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान वह बेतिया के रमना मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके लिए बिहार भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से लेकर स्थानीय कार्यकर्ता तक तैयारी में जुट गए हैं। पीएम मोदी की जनसभा जिस इलाके में होनी है वो बीजेपी का गढ़ माना जाता है।

डेढ़ साल बाद बिहार आ रहे हैं पीएम

मोदी (PM Narendra Modi) के दौरे को लोकसभा चुनाव के पहले बिहार में एक बड़े चुनावी आगाज के रूप में देखा जा रहा है। लगभग डेढ़ वर्ष बाद मोदी यह बिहार दौरा हो रहा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता के अनुसार लोकसभा चुनाव के पहले तीन बार बिहार के दौरे पर प्रधानमंत्री आएंगे।

अभी ये शुरूआत है, तैयारी तो बीजेपी की बड़ी है

बिहार भाजपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बड़ी योजना बनाई है। अभी अंतिम रूप से कार्यक्रम स्थल तय नहीं हैं। लेकिन संभावित कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री  मोदी बिहार में तीन रैली को संबोधित करेंगे। संभावना है, बेगूसराय, बेतिया एवं औरंगाबाद में रैली को बिहार भाजपा बना रही है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -