‘At the stroke of the midnight hour… भारत | Darbhanga स्वतंत्रता दिवस परिशिष्ट l भारत भाग्य विधाता… जय हे @Independence Day Special…
Team
DeshajTimes.Com
नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। (Kerala has the highest number of corona cases in the country) शुक्रवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 45 हजार, 352 नए मरीज सामने आए हैं।
इनमें अकेले केरल से ही 32 हजार ,097 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं। इस बीमारी से देश भर में 366 लोगों की मौत हो गई, जबकि केरल में 188 लोगों की मौत हुई। इस दौरान देशभर में स्वस्थ होनेवालों की संख्या 34 हजार, 791 है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पॉजिटिविटी दर में भी थोड़ी बढ़ोतरी हुई है, जो चिंता का विषय है। पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी दर 2.72 प्रतिशत रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अबतक कोरोना से चार लाख, 39 हजार, 895 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मरीजों की संख्या तीन लाख, 99 हजार, 778 है। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक तीन करोड़, 20 लाख, 63 हजार, 616 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
रिकवरी रेट में थोड़ी कमी आई है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट 97.45 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 16 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक देश में अबतक कुल 52 करोड़,65 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में कोरोना रोधी वैक्सीन की अबतक 67 करोड़,09 लाख खुराक दी जा चुकी है।