टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मेड-इन-इंडिया कैमरा ड्रोन लॉन्च कर दिया है। इसका नाम Droni रखा गया है। इसमें कई अत्याधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। इसे Garuda Aerospace ने बनाया है। कंपनी ने Droni लॉन्च के साथ कंज्यूमर ड्रोन मार्केट में एंट्री मार ली है। बता दें कि, धोनी Garuda Aerospace के ब्रांड एम्बेसडर हैं।
अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है… — PM MODI in Madhubani
यह कंपनी सोलर पैनल क्लीनिंग, खेत में पेस्टिसाइड स्प्रे करने, इंड्रस्ट्रियल पाइपलाइन का इंस्पेक्शन, मैपिंग, सर्वें, पब्लिक अनाउंसमेंट और डिलीवरी सर्विस के लिए ड्रोन सेवा मुहैया करवाएगी। चेन्नई में हुए इस आयोजन में नए किसान ड्रोन भी लॉन्च किया गया है। इसका इस्तेमाल कृषि सेक्टर खास तौर पर स्प्रे करने वाले एप्लीकेशन में किया जाएगा।
ड्रोनी ड्रोन को देश में ही बनाया गया है। इसको कई चीजों में उपयोग किया जा सकता है। मेक इन इंडिया ड्रोन के माध्यम से ड्रोन के क्षेत्र में कंपनी देश को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है। ये यूजर्स को सेफ और सिक्योर ड्रोन प्रोवाइड करवाएगी। चेन्नई में हुए Global Drone Expo में 1500 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इसमें 14 इंटरनेशनल ड्रोन कंपनियों ने भी हिस्सा लिया था। इसका इवेंट में कई नए ड्रोन को शोकेस किया गया।
ये ड्रोन बैटरी से चलता है। किसान ड्रोन 30 एकड़ भूमि पर हर दिन पेस्टिसाइड कर सकता है। इस इवेंट में धोनी ने बताया है कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान खेती में उनकी दिलचस्पी बढ़ी। उन्होंने खेती में ड्रोन की उपयोगिता पर भी बल दिया। आधिकारिक बयान में कंपनी के फाउंडर और CEO अग्नीश्वर जयप्रकाश ने बताया कि इस प्रोडक्ट को मार्केट में 2022 के अंत तक उतार दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, महेंद्र सिंह धोनी ने सोमवार को क्वॉडकॉप्टर कंज्यूमर कैमरा ड्रोन लॉन्च किया। इसका नाम ‘Droni’ रखा है। इस ड्रोन को गरुण एयरोस्पेस की ओर से पूरी तरह भारत में तैयार किया गया है कि और कंपनी के ब्रैंड एंबेसडर के तौर पर धोनी ने इसे पेश किया। बता दें, कंपनी ने यह ड्रोन इससे पहले चेन्नई में ग्लोबल ड्रोन एक्सपो में शोकेस किया था।
ड्रोनी (Droni) एक नया बैटरी से चलने वाला ड्रोन है, जिसे खास तौर से सर्विलांस और निगरानी के लिए डिजाइन किया गया है। धोनी गरुण एयरोस्पेस कंपनी के सिर्फ ब्रैंड एंबेसडर ही नहीं हैं, बल्कि उनकी इसमें निवेशक के तौर पर हिस्सेदारी भी है।
लॉन्च के दौरान उन्होंने कहा कि कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान उन्होंने कृषि में रुचि ली और पाया कि खेती करने वालों के लिए भी ड्रोन्स बेहद महत्वपूर्ण हैं। कंपनी ने किसान ड्रोन नाम के एक अन्य ड्रोन के लॉन्च की घोषणा की है, जिससे फसलों पर कीटनाशकों के छिड़काव जैसे काम हो सकेंगे।
कंपनी ने इसकी कीमत या फीचर्स की जानकारी अभी नहीं दी है और इस साल के आखिर तक ड्रोन मार्केट में आ सकता है। मार्केट लॉन्च के वक्त ही इसकी कीमत और हार्डवेयर से जुड़ी अन्य जानकारी सामने आने की उम्मीद की जा रही है।