आदिपुरुष के लगातार विरोध के बाद फिल्म के मेकर्स ने बड़ा ऐलान किया है। फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने ट्वीट कर घोषणा की है कि अब फिल्म के डायलॉग बदले जाएंगे। फिल्म को लेकर लगातार विरोध हो रहा है, जिसे देखते हुए मेकर्स ने ये बड़ा फैसला लिया है।
फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने अपनी रिलीज के पहले ही दिन बंपर कमाई की और यह कमाई लगातार जारी है और इसने वैश्विक रूप से दो दिनों में कुल 240 करोड़ रुपये की कमाई की है। ‘आदिपुरुष’ फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है।
इस फिल्म में प्रभास ने राम , कृति सेनन ने सीता ,सैफ अली खान ने रावण और देवदत्त नागा ने हनुमान की भूमिका निभाई है।
मनोज मुंतशिर ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैंने और फ़िल्म के निर्माता-निर्देशक ने निर्णय लिया है, कि वो कुछ संवाद जो आपको आहत कर रहे हैं, हम उन्हें संशोधित करेंगे और इसी सप्ताह वो फिल्म में शामिल किए जाएंगे।
साथ ही मनोज मुंतशिर ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म के लिए 4000 से ज्यादा लाइनों के डायलॉग लिखे हैं, जिनमें से पांच से जनता बेहद आहत हुई है। इसी को देखते हुए इसके डायलॉग बदलने का निर्णय लिया गया है।
मुंतशिर ने लिखा, फिल्म में वो सैंकड़ों पंक्तियां जहां मैंने श्रीराम का यशगान किया है। मां सीता के सतीत्व का वर्णन किया है। उनके लिए प्रशंसा भी मिलनी चाहिए थी, जो पता नहीं क्यों नहीं मिली।
मनोज मुंतशिर ने ट्रोल करने वालों पर भी निशाना साधा और कहा- ‘मेरे भाइयों अचानक इतनी कड़वाहट कहां से आ गई। वो श्री राम का दर्शन भूल गये जो हर मां को अपनी मां मानते थे। हो सकता है, तीन घंटे की फ़िल्म में मैंने तीन मिनट कुछ आपकी कल्पना से अलग लिख दिया हो, लेकिन आपने मेरे मस्तक पर सनातन-द्रोही लिखने में इतनी जल्दबाज़ी क्यों की, मैं जान नहीं पाया।