बॉलीवुड, टीवी इंडस्ट्रीय एक बाद एक दुख भरी खबरें सामने आ रही हैं। इसी बीच एक खबर आ रही है कि जाने-माने हिंदी और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेताा मंगल ढिल्लों का निधन हो गया है।
दिग्गज एक्टर मंगल ढिल्लों (Mangal Dhillon Tv Shows) ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1986 में टीवी शो कथा सागर से की थी। फिर एक्टर बुनियाद, जुनून, द ग्रेट मौलाना आजाद, युग और नूरजहां में दिखाई दिए।
मंगल ढिल्लों ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी अपने टैलेंट का दम दिखाया है। एक्टर ने सबसे पहले खून भरी मांग फिल्म में काम किया था।
फिर एक्टर कहां है कानून, अपना देश पराए लगो, विश्वात्मा, जिंदगी एक जुआ, ट्रेन टू पाकिस्तान में अपना टैलेंट दिखाया। एक्टर मंगल ढिल्लों की आखिरी फिल्म तूफान सिंह थी जो साल 2017 में रिलीज हुई थी। मंगल ढिल्लों की अपनी प्रोडक्शन कंपनी भी थी, जहां उन्होंने कई फिल्में बनाई।
बताया जा रहा है कि वो लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे और उनका उपचार चल रहा था। मंगल ढिल्लों ने 11 जून को आखिरी सांसें लीं। एक्टर ने पेंटर ऋतु ढिल्लों से शादी की थी. पति-पत्नी एक प्रोडक्शन हाउस भी चलाते थे। MD Films के ज़रिये ढिल्लों ज़्यादातर पंजाबी फ़िल्में बनाते थे।
मंगल ढिल्लों ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1986 में टीवी शो कथा सागर से की थी।फिर एक्टर बुनियाद, जुनून, द ग्रेट मौलाना आजाद, युग और नूरजहां में दिखाई दिए।
मंगल ढिल्लों ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी अपने टैलेंट का दम दिखाया है। एक्टर ने सबसे पहले खून भरी मांग फिल्म में काम किया था।
जानकारी के अनुसार, 16 जून को उनका जन्मदिन आने वाला था, लेकिन अपने जन्म दिन के चार दिन पहले ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। अभिनेता यशपाल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पेज पर मंगल ढिल्लों के निधन पर दुख व्यक्त किया है।
मंगल ढिल्लों पंजाब के फरीदकोट जिले के वांडर जटाना गांव में जन्मे थे। वहीं के सरकारी स्कूल से चौथी क्लास तक की पढ़ाई पूरी करने के मंगल ढिल्लों उत्तर प्रदेश आ गए थे।
यहां उन्होंने जिला परिषद स्कूल से आगे की पढ़ाई की और फिर वापस पंजाब लौट गए। मंगल ढिल्लों एक एक्टर ही नहीं, बल्कि डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी थे। उन्होंने ‘एमडी एंड कंपनी’ नाम से प्रोडक्शन हाउस खोला था, जिसके बैनर तले वह पंजाबी फिल्में बनाते थे।