जाले में फिर कोरोना विस्फोट हो गया है। स्थानीय रेफरल अस्पताल में गुरुवार को हुए रैपिड एंटीजन कीट से जांच में 11 मरीज करोना संक्रमित पाए (11 men and women found together are corona positive) गए हैं।
जानकारी के अनुसार, रेफरल अस्पताल में एकसाथ कोरोना संक्रमित 11 लोग संक्रमित पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग में अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
ब्लॉक हेल्थ मैनेजर कुमुद रंजन कुमार ने बताया कि जाले रेफरल अस्पताल में 400 लोगों की हुई करोना जांच में 250 महिला पुरुषों की जांच रैपिड एंटीजन किट से की गई। इसमें करोना संक्रमित 11 महिला व पुरुष पाए गए।
इसमें जोगियारा से एक काजी बहरा से एक खेसर से एक जाले से दो गररी से एक राढी पश्चिमी से एक बसंत से एक नरौछ से एक नवादा जोगियरा खेसर से 1 लोगो में करोना संक्रमित पाए गए है।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विवेकानंद झा ने सभी संक्रमित करोना पीड़ित को मेडिकल किट देकर होम उन्हें आइसोलेशन में भेज दिया है। उन्होंने बताया कि सभी कोरोना संक्रमित लोगों की निगरानी एवम जांच उनके आवास पर जाकर रेफरल अस्पताल में मेडिकल टीम लगातार जांच करते रहेंगे।