वाराणसी के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के नवीन छात्रावास के पास बीए अंतिम वर्ष की छात्रा के साथ छेड़खानी और दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
शनिवार को लंका पुलिस ने आरोपित एनसीसी के हवलदार को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित छात्रा एनसीसी कैडेट भी है।
एनसीसी की 28वीं बटालियन गर्ल्स के हवलदार मनोज कुमार ने शुक्रवार रात छात्रा को नरिया गेट के पास जरूरी प्रश्नपत्र देने के लिए बुलाया था। छात्रा वहां पहुंची तो हवलदार उसे लेकर नवीन गर्ल्स छात्रावास की तरफ गया। वहां सुनसान जगह और झाड़ियों को देख हवलदार छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने लगा।
पहले छात्रा ने मना किया तो जबरदस्ती करने लगा। छात्रा के शोर मचाने पर हवलदार मौके से भाग निकला। छात्रा की आवाज सुनकर वहां पहुंचे प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मियों ने आरोपित हवलदार को दौड़ाकर पकड़ लिया और प्रॉक्टर ऑफिस ले आये। सुरक्षाकर्मियों ने घटना की जानकारी लंका पुलिस को दी। पुलिस रात में ही पीड़ित छात्रा की तहरीर लेकर आरोपित को पकड़ कर थाने ले गई। पुलिस ने पीड़ित छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर छात्रा का मेडिकल मुआयना कराया।
सूचना मिलने के बाद लंका पुलिस ने आरोपित को सुबह गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित छात्रा एनसीसी में भी शामिल है। पीड़ित छात्रा की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित एनसीसी की 28 वीं बटालियन गर्ल्स के हवलदार मनोज कुमार को लंका थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। परिसर में सुरक्षा कर्मियों की भारी फौज रहते हुए छात्रा के साथ इस तरह की धटना से कार्यशैली पर गंभीर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।