धनबाद से बड़ी खबर है जहां बाइक सवार अपराधियों ने मंगलवार को दिनदहाड़े सदर थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक रोड में अनाज व्यापारी आशीष सिंह उर्फ गौतम से 3.72 लाख रुपये लूट लिए। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में (Loot of 3.72 lakhs from grain merchant,) सनसनी फैल गई।
पीड़ित ने बताया कि काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो युवक हेलमेट पहने उनके सामने अचानक पहुंचे। उनसे रुपये से भरा थैला छीनने की कोशिश करने लगे। विरोध करने पर बाइक सवार अपराधियों ने उनके साथ मारपीट की। रिवाल्वर निकालकर उनकी कनपटी पर सटा दिया।
अपने सिर पर बंदूक तना देखकर वह घबरा गए, जिससे ही पैसों के भरे की पकड़ ढीली की तो अपराधी थैला लेकर फरार हो गए। इसे बाद पीड़ित ने घटना की सूचना सदर पुलिस को दी। पढ़िए पूरी खबर
इस दौरान विरोध जताने पर अपराधियों ने आशीष सिंह के साथ हाथा-पाई व मार-पीट करते हुए हथियार दिखा कर जान मारने की धमकी दी। आशीष सिंह ने बताया कि वह आज अनाज के पैसे का तगादा व वसूली कर लौट रहे थे।
इसी दौरान काले पल्सर पर सवार दो युवक हेलमेट पहने हुए रुपये से भरा थैला छीनने का प्रयास किया। जिसका विरोध करने पर बाइक सवार अपराधियों ने उन लोगों के साथ मारपीट की तथा रिवाल्वर निकालकर उनकी कनपटी पर सटा दिया तथा थैला लेकर फरार हो गए।
पीड़ित ने बताया कि अपने सिर पर बंदूक तना देखकर वह घबरा गया, जिससे ही पैसों के भरे की पकड़ ढीली की तो अपराधी थैला लेकर फरार हो गए। इसे बाद पीड़ित ने घटना की सूचना सदर पुलिस को दी।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि अनाज व्यापारी का बारामुड़ी में कार्यालय है। उसी कार्यालय में आशीष कुमार का स्टाफ भागा से पैसा तगादा कर जा रहा था। इस दौरान सदर थाना क्षेत्र के बाबूडीह पॉलिटेक्निक ग्राउंड के समीप काले पल्सर पर सवार दो अपराधियों ने मारपीट व पिस्तौल सटाकर पैसे छीन लिए।
घटना की सूचना मिलने पर सदर पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची। अपराधियों के हुलिए की जानकारी लेकर पुलिस जांच अभियान में जुट गई है।