जानकारी के अनुसार, गोली चलाने से पहले अपराधियों ने बच्ची से उसके पिता के बारे में पूछा। पूरा मामला शुक्रवार रात तब सामने आया जब बच्ची अपने घर में पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान घर में घुसे अपराधियों ने बच्ची की गोली मारकर हत्या कर दी।
[the_ad id=”21939″]
जानकारी के मुताबिक, जमीन विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। थाना अध्यक्ष खुद मौके पर आए और तुरंत ही शव को कब्जे में लेकर आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
[the_ad id=”21939″]
जानकारी के अनुसार, मामला भोजपुर से है जहां कृष्णा सिंह के आठ साल की बच्ची की गोली लगने से मौत हो गई। वही मौके से हथियारबंद अपराधी फरार हो गए। इस घटना पर पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध है। कार्रवाई और तहकीकात की जा रही है।
[the_ad id=”21939″]
इधर, वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया है।
[the_ad id=”21939″]
वारदात जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भेलाई गांव की है। यहां रोहतास के दिनारा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंड गांव निवासी कृष्णा सिंह का उनके गांव के ही कुछ लोगों के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। यह विवाद कुल 25 एकड़ जमीन का है।
[the_ad id=”21939″]
इसी जमीन विवाद में कृष्णा सिंह और उनके भाई पर चार साल पहले भी गोलीबारी की गई थी। जिसमें कृष्णा सिंह के भाई की मौत हो गई थी। और कृष्णा सिंह को भी गोली लगी थी। वहीं अब दोबारा से इसी मामले को लेकर फायरिंग की गई है। जिसमें आठ साल की बच्ची की जान चली गई।
[the_ad id=”21939″]







