पठान यानी शाहरुख खान विवादों की गिरफ्त में हैं। हर दिन नया विवाद, रिलीज होने से पहले ही ‘पठान’ को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी, दीपिका पादुकोण की नारंगी बिकिनी से ऐतराज और फिल्म के टाइटल से परेशानी के बीच पहले से ही इस फिल्म को रिलीज न होने देने की धमकी दे रहे लोगों के लिए एक खुशखबरी है। तय माना जा रहा है कि दीपिका की भगवा बिकनी बदलेगी…
मुद्दा संसद तक क्या पहुंचा, बसपा सांसद कुंवर दानिश अली ने सवाल क्या किए फिल्म को लेकर अड़ जाने वाली नौबत यूं आई कि अगर सत्ता में बैठे लोगों को ही फिल्म पर प्रतिबंध लगाना है तो सेंसर बोर्ड का क्या काम है? तो लीजिए अब सेंसर बोर्ड भी कैंची चलाएगी। पढ़िए पूरी खबर
इस फिल्म पर अब सेंसर बोर्ड की आपत्ति सामने आ गई है। फिल्म के गाने में शाहरूख (Shahrukh) और दीपिका (Deepika) के कई सीन कैंची की कट से विवादों का खात्मा करेंगे या नहीं यह तो बाद में पता चलेगा फिलहाल अब सेंसर बोर्ड की आपत्ति ने फिल्ममेकर्स को मुश्किल में डाल दिया है।
फिलहाल, 25 जनवरी 2023 को आने वाली इस फिल्म पर कैंची चलना तय है। मेकर्स ने इस फिल्म के रिलीज के लिए 25 जनवरी की डेट फिक्स की है।