

जाले। विद्युत आपूर्ति शाखा जाले की टीम ने जेई कुमार गौरव के नेतृत्व में काजी बहेड़ा, चंद्रदीपा और समधिनियां गांव में विद्युत चोरी की छापेमारी की।
छापेमारी में तीन मामले उजागर हुए:
काजी बहेड़ा: अबू मोहम्मद की पत्नी जुलेखा खातून का कनेक्शन कट जाने के बावजूद उन्होंने चोरी से बिजली का उपयोग किया। इससे विभाग को लगभग 15 हजार रुपए का नुकसान हुआ।
चंद्रदीपा: सलमान (अकबर अली के पुत्र) ने चोरी से बिजली जलाकर 50 हजार रुपए का नुकसान पहुंचाया।
समधिनियां: जय नारायण शर्मा (इंद्रदेव शर्मा के पुत्र) ने चोरी से बिजली का उपयोग कर 25 हजार रुपए का नुकसान किया।
जेई कुमार गौरव ने बताया
इन मामलों में प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु जाले थाना को आवेदन दिया गया है।








