back to top
22 जुलाई, 2024
spot_img

बिहार: Omicron Variant के खतरे के बीच Bihar में एक साथ मिले 17 नए कोरोना पॉजिटिव केस, 14 मामले अकेले राजधानी पटना से

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

कोरोना के ओमीक्रॉन वेरियंट (Omicron Variant) के खतरे के बीच बिहार में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं (Bihar Corona Cases Update)।

 

बीती गुरुवार शाम को बिहार में 24 घंटे में एक साथ 17 लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। इसमें से 14 मामले अकेले राजधानी पटना (Covid in Patna) में ही मिले हैं। इन 14 पॉजिटिव मामले में 5 लोग विदेश ट्रैवल हिस्ट्री वाले हैं।

इसके साथ ही, बिहार में काेरोना संक्रमितों की संख्या 24 घंटे में दोगुनी हो गयी। गुरुवार को राज्य में काेरोना संक्रमित 17 नये मरीजों की पहचान की गयी है। इनमें 14 मरीज अकेले राजधानी पटना के हैं। बुधवार को राज्य में नौ नये कोरोना संक्रमित मिले थे। पटना में सर्वाधिक 14 नये संक्रमितों के अलावा बेगूसराय, गया और नालंदा में एक-एक नये संक्रमित की पहचान की गयी है।

पटना से मिले 14 कोरोना पॉजिटिव में से पांच लोग दूसरे देश से आये हुए हैं। इनमें दो सिंगापुर और तीन नेपाल से आये हैं । स्वास्थ्य विभाग ने इन 14 नए मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री तलाशने के साथ मरीजों की जिनोम सिक्वेंसिंग की तैयारी शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग उन्हें लेकर सावधानी बरत रहा है। विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में पहले से संक्रमित रहे तीन कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं। इन 17 नए संक्रमितों के साथ ही राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 49 हो गए हैं।

दो सिंगापुर और तीन नेपाल से आए लोग बी मिले पॉजिटिव

ओमीक्रॉन के दहशत के बीच कोरोना के बढ़ते मामले ने एक बार फिर से प्रदेश की चिंताएं बढ़ा दी है. इसी बीच विदेश यात्रा कर पटना आए 5 लोगों की रिपोर्ट गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव मिली। इसमें से दो सिंगापुर और तीन नेपाल से आए लोग शामिल हैं। एक साथ पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। क्योंकि दो दिनों पूर्व दुबई से आए 2 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे।

कांटेक्ट ट्रेसिंग में तेजी

स्वास्थ्य विभाग अब फॉरेन ट्रैवल हिस्ट्री वाले पॉजिटिव लोगों के कांटेक्ट ट्रेसिंग की तैयारी कर रहा है. इसके साथ ही पॉजिटिव सैंपल की जिनोम सीक्वेंसिंग की तैयारी चल रही है। पटना जिला सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने जानकारी दी कि जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है। फॉरेन ट्रैवल हिस्ट्री वाले जो लोग पॉजिटिव मिले हैं, उनके परिवार वाले और क्लोज कांटेक्ट में आए लोगों की कोरोना जांच की जानी है।

बढ़ रहा तेजी से खतरा

इससे पहले हाल ही में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन को लेकर कहा है कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है। एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच की जा रही है। जो यात्री बाहर से आ रहे हैं, उनकी जांच की जा रही है। वहीं, बूस्टर डोज को लेकर उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की इजाजत मिलते ही इसपर काम शुरू कर दिया जाएगा।

राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना मरीजों में की संख्या में हुई वृद्धि के बाद खतरा फिर से बढ़ने लगा है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 49 तक पहुंच गई है। पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 35 पर पहुंच गई है।

बेगूसराय, गया और नालंदा में भी एक-एक पॉजिटिव मरीज
बेगूसराय, गया और नालंदा में भी एक-एक पॉजिटिव मरीज मिले हैं। सीएम नीतीश कुमार के निर्देश के बाद राज्य में सैम्पल जांच में भी तेजी देखी जा रही है। 24 घंटे में कुल 1 लाख 63 हजार 136 सैम्पल्स की जांच हुई है।

जरूर पढ़ें

Mithila बना शिवमय! सावन की दूसरी सोमवारी पर शिवालयों में श्रद्धा का सैलाब…गौतमकुंड से भैरवनाथ तक – भक्तों ने नापी आस्था की कठिन डगर,...

जाले, दरभंगा। सावन माह की दूसरी सोमवारी पर मिथिला क्षेत्र विशेषकर दरभंगा, मधुबनी और...

Har Har Mahadev की गूंज से गूंज उठा कुशेश्वरनाथ धाम, सावन की दूसरी सोमवारी पर उमड़ा आस्था का सैलाब, शिवभक्ति, सुरक्षा और श्रद्धालुओं का...

कुशेश्वरस्थान, दरभंगा | उत्तर बिहार के प्रसिद्ध बाबा कुशेश्वरनाथ धाम में सावन की दूसरी...

Darbhanga में एक्टिव बाइक चोर गैंग? मिनटों में बाइक हो गई गायब, CCTV फुटेज खंगाल रही Police

आंचल कुमारी, कमतौल, दरभंगा | कमतौल थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मपुर पुरानी बाजार सब्जी मंडी...

Darbhanga में हैवानियत! अवैध धंधे का विरोध करने पर घर में घुसकर बेरहमी से पीटा… महिलाओं को भी नहीं बख्शा, जानिए

आंचल कुमारी, कमतौल, दरभंगा | दरभंगा जिला अंतर्गत कमतौल थाना क्षेत्र के राढ़ी पूर्वी...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें