back to top
30 अप्रैल, 2024
spot_img

Festival Special Train : होली के दौरान बिहार के लिए चलेगी फेस्टिवल स्पेशल गतिशक्ति और सुपरफास्ट ट्रेन

spot_img

देशज टाइम्स | Highlights -

Advertisement
Advertisement

दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में बड़ी संख्या में रह रहे बिहार वासियों के होली के अवसर घर आने-जाने के दौरान ट्रेन टिकट की होने वाली मारामारी के मद्देनजर रेलवे में फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा कर बुकिंग शुरू कर दिया है।

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

 

इसके तहत दिल्ली और अमृतसर से बिहार की राजधानी पटना, उत्तर बिहार के प्रमुख जंक्शन बरौनी और सीमांचल में बनमनखी तक के लिए सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि होली में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली से बरौनी एवं पटना के लिए तथा अमृतसर से दिल्ली, पटना एवं बरौनी होते हुए बनमनखी के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।

दिल्ली-बरौनी-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल सुपरफास्ट

04062 दिल्ली-बरौनी आरक्षित सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 18 मार्च को दिल्ली से सुबह 08.40 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 03.30 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या-04061 बरौनी-दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 19 मार्च को बरौनी से सुबह 04.45 बजे खुलकर उसी दिन 23.35 बजे (रात 11:35 बजे) दिल्ली पहुंचेगी। यह फेस्टिवल स्पेशल अप एवं डाउन दोनों ओर से अलीगढ़, टुण्डला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र एवं हाजीपुर में रूकेगी।

अमृतसर-बनमनखी-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

04078 अमृतसर-बनमनखी आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस नौ, 13, 17 एवं 21 मार्च को अमृतसर से सुबह 06.35 बजे खुलकर अगले दिन 17.30 बजे (शाम 5:30 बजे) बनमनखी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या-04077 बनमनखी-अमृतसर आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 11, 15, 19 एवं 23 मार्च को बनमनखी से सुबह 06.30 बजे खुलकर अगले दिन 17.00 बजे (शाम पांच बजे) अमृतसर पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन दोनों ओर से सहरसा, खगड़िया, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, मुरादाबाद, अम्बाला कैंट, लुधियाना के रास्ते चलेगी।

दिल्ली-पटना-दिल्ली गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल

04066 दिल्ली-पटना एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 15, 16, 20 एवं 21 मार्च को दिल्ली से 23.00 बजे (रात 11 बजे) खुलकर अगले दिन 15.45 बजे (दोपहर 3:45 बजे) पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या-04065 पटना-दिल्ली एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 14, 15, 19 एवं 20 मार्च को पटना से 17.45 बजे (शाम 5:45 बजे) खुलकर अगले दिन 10.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह फेस्टिवल स्पेशल अप एवं डाउन दिशा में कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन एवं दानापुर में रूकेगी ।

अमृतसर-पटना-अमृतसर एसी गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल

04076 अमृतसर-पटना एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 13, 14, 18 एवं 19 मार्च को अमृतसर से 14.50 बजे (दोपहर 2:50 बजे) खुलकर अगले दिन 15.45 बजे (दोपहर 3:45 बजे) पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या-04075 पटना-अमृतसर एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 16, 17, 21 एवं 22 मार्च को पटना से 17.45 बजे (शाम 5:45 बजे) खुलकर अगले दिन 18.00 बजे (शाम 6 बजे) अमृतसर पहुंचेगी। यह फेस्टिवल स्पेशल अप एवं डाउन में व्यास, जालंधर सिटी, लुधियाना, सरहिंद, अम्बाला कैंट, पानीपत, दिल्ली, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन एवं दानापुर में रूकेगी।

जरूर पढ़ें

Darbhanga NH-27 पर भीषण टक्कर, कार-बुलेट 20 फीट नीचे गिरे, रतनपुर के अब्दुल रहमान की ऑन द स्पॉट मौत

आंचल कुमारी, दरभंगा, देशज टाइम्स। Darbhanga NH-27 पर बुधवार को सिमरी थाना क्षेत्र के...

200 मीटर तक धारा 163 – के संगीन साए में मोबाइल, ब्लूटूथ, हथियार, भीड़, मोबाइल, शोरगुल बैन! कुछ भी नहीं…जानिए Darbhanga में कैसे होगी...

बिहार इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा,2025 की दरभंगा में आयोजन की तैयारी पूरी हो चुकी है।...

Bihar की लाडली बेटी बनीं Prime Minister…कमला प्रसाद-बिसेसर बनीं Trinidad और Tobago की PM

बिहार आज दोबारा गर्व से गौरवान्वित है। कमला प्रसाद-बिसेसर का दोबारा त्रिनिदाद और टोबैगो...

26/11, कसाब की फांसी से UnderWorld तक… Darbhanga के लाल Deven Bharti बने Mumbai Police के नए Commissioner

मुंबई की कमान दरभंगा के लाल के हाथ में। अजमल कसाब को फांसी तक...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें