back to top
30 अक्टूबर, 2024
spot_img

मधुबनी से बेनीपट्टी जा रही दर्जनों यात्रियों से भरी बस में लगी भीषण आग, पढ़िए पूरी खबर

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

बिहार के मधुबनी जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है, जहां यात्रियों से भरी एक बस में भीषण आग लग गई। इस हादसे में किसी के हताहत होने की तो खबर नहीं है, लेकिन बस पूरी तरह से जल गई। आग कैसे लगी अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। अरेर थाना क्षेत्र के पास ये हादसा हुआ।

घटना रहिका-बेनीपट्टी मुख्य मार्ग पर हुई। बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी हुई बस मधुबनी से बेनीपट्टी के लिए खुली थी। बस में करीब 30 से 40 लोग सवार थे। अचानक बस के पौना मोड़ के पास पहुंचते ही बस के इंजन से धूंआ उठने लगा। जिसके बाद चालक ने बस को सड़क किनारे रोक दिया और यात्रियों को बस से उतरने को कहा। जिसके बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

यात्री जबतक कुछ समझ पाते बस धू-धूकर जलने लगी। यात्रियों ने किसी प्रकार अपनी जान बचाई। इस दौरान कई यात्रियों के सामान बस के अंदर ही रह गये। आग इतनी जोरदार थी कि किसी को बस के अंदर जाने की हिम्मत नहीं हुई और कई यात्रियों को सामान बस के साथ जलकर राख हो गये।

हालांकि आग में कई यात्रियों के सामान जलकर राख हो गये। बस आग लगने के बाद चालक और उपचालक बस को खड़ा कर मौके से फरार हो गये। जिसके बाद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। हालांकि तबतक बस पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी।

इससे पहले भी तीन दिसंबर को अंधराठाढ़ी-अररिया मुख्य मार्ग पर
सुबह उस समय हंगामा मच गया था जब गैस सिलेंडर ले जा रहे एक पिकअप में बीच सड़क आग लग गई थी।

आग की लपटें इतनी भयानक थी कि डर के मारे आसपास के लोगों की सांसें रुक गई। आग लगी सिलेंडर का धमाका इतना जोरदार कि कोस भर दूर तक उसकी आवाज सुनाई दे रही थी। लग रहा था कि सैकड़ों बम एकसाथ फट रहे हो। देखते ही देखते सैकड़ो लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि इस भयानक आग पर कैसे काबू पाएं। बाद में काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में भी किसी के हताहत होने की बात सामने नहीं आई थी।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में चाय नाश्ता के बाद दिखाई दबंगई, महिला दुकानदार को पीटा, कपड़े फाड़ी, परिजनों को कूटा

आरती शंकर, बिरौल। थाना क्षेत्र के बलिया गांव में सुबह-सुबह चाय-नाश्ता के पैसे मांगने...

Darbhanga के बिरौल में शिक्षक दंपती पर फायरिंग, पत्नी घायल, बदमाशों की तलाश में जुटी Darbhanga Police, जानिए क्या है पूरा मामला

आरती शंकर, बिरौल। थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बुआरी गांव में बुधवार की रात उस...

… आख़िर अचानक Darbhanga के जाले में तेजस्वी यादव ने क्यूं कहा — में उम्र का कच्चा हूं लेकिन…पढ़िए

जाले। काजी अहमद डिग्री कॉलेज मैदान में आयोजित इंडिया गठबंधन की चुनावी सभा में...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें