back to top
17 अगस्त, 2024
spot_img

नालंदा में सुहागन ज्वेलर्स के मालिक को गोली मारी, अररिया में कलेक्शन एजेंट को पिस्टल सटाकर 1.4 लाख कैश लूटे

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

बिहार में अपराध एकबार फिर बेकाबू होता जा रहा है। दो बड़ी खबर नालंदा और अररिया से आ रही है। नालंदा में जहां,हथियारबंद अपराधियों ने सुहागन ज्वेलर्स के मालिक को गोली मार दी है। गंभीर रूप से घायल सुमन कुमार चिंटू को पीएमसीएच भेजा गया है। वहीं,अररिया में सनलाइट बिरला इंश्योरेंस के लिए अमेजॉन ऑफिस से कलेक्शन कर लौट रहे बाइक सवार एजेंट से दो हथियारबंद बदमाशों ने एक लाख 40 हजार रुपये लूट लिए।

 

जानकारी के अनुसार, दोनों घटनाओं से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है। हालांकि किसी भी मामले में पुलिस को अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।

नालंदा-सोहसराय थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी मगध कॉलोनी में सुहागन ज्वेलर्स नामक दुकान है। इसके मालिक सुमन कुमार चिंटू को अपराधियों ने गोली मार दी। इसके बाद गंभीर हालत में इलाज के लिए उसे पीएमसीएच भेजा गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही।

जानकारी के अनुसार पांच अपराधी सीधे ग्राहक बनकर दुकान में घुस गए। इसके बाद दुकानदार से अपराधी बहस करने लगे। इसके बाद गोली चलने की आवाज आई। दुकानदार को अपराधियों ने गोली मार दी थी। गोली मारने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए।

वहीं, अररिया में सनलाइट बिरला इंश्योरेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट दिलीप कुमार झा गुरुवार की दोपहर शहर के शिवपुरी चंद्रा चौक के समीप अमेजॉन ऑफिस से रुपए का कलेक्शन कर एसबीआई मेन ब्रांच जाने के लिए चंद्रा चौक से नहर रोड से गोढ़ी चौक की ओर जा रहा था। बताया गया कि उसके बाइक की डिक्की में एक लाख 50 हजार और पैकेट में एक लाख 40 हजार रुपये थे।

वहीं अररिया गोढ़ी चौक पहुंचने से पहले ही आगे से आए एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने हथियार के बल पर उसके पॉकेट से एक लाख 40 हजार रुपये लूट लिया। बदमाशों ने उनका मोबाइल व पैंट के पॉकेट से पर्स भी छीन लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने उस पर पिस्टल तान दिया। बदमाश नकदी लूटकर फरार हो गए।

पीड़ित कलेक्शन एजेंट ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर डीएसपी मुख्यालय सुबोध कुमार, नगर थानेदार कुमार अभिनव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश की। लेकिन कोई हाथ नहीं आया।

मूल रूप से बैरगाछी के रहने वाले पीड़ित कलेक्शन एजेंट दिलीप कुमार झा ने बताया कि उनकी डिक्की में और भी पैसे थे। लेकिन बदमाशों ने पॉकेट से ही रुपए लूटकर फरार हो गये। बताया कि शहर के कई जगहों से कलेक्शन कर वह शिवपुरी स्थित अमेजॉन ऑफिस गए थे। वहां से रुपए लेकर एसबीआई मैन ब्रांच में जमा करने के लिए नहर रोड से रहे थे कि दो बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया।

जरूर पढ़ें

Bihar में Triple Murder! 2 युवकों के चेहरे पर गोलियां दागी, तीसरे की घर में हत्या

चेहरे छलनी, खून से सनी रात, अपराधियों का तांडव। दहशत, हड़कंप, गोलियों की गूंज।...

खिरोई और बागमती लौट आओ फिर से धरा पर– 40 साल, पहली बार, ऐसी ‘रुसवाई’- ‘रुख’ मोड़ लिया कैसा -किसानी छोड़ देंगे ‘हम’

स्पेशल स्टोरी- आंचल कुमारी। सावन-भादो में सूखी खिरोई नदी! किसान बोले – 40 साल...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें