back to top
30 अक्टूबर, 2024
spot_img

बिहार : ज्वेलरी शोरूम पर दिन-दहाड़ धावा बोलकर 40 लाख के जेवरों समेत 70 हजार कैश की लूट, पढ़िए पूरी खबर

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

बिहार के सीवान में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा। चार दिनों में दो भीषण डकैती के बाद बेलगाम अपराधियों ने शुक्रवार को बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।

 

सीवान में थाने से महज दो सौ मीटर दूर स्थित रघुनाथपुर बाजार के ज्वेलरी शोरूम पर धावा बोलकर बदमाशों ने दिनदहाड़े ही 40 लाख रुपए के जेवरात लूट लिए हैं। वहीं, जाते-जाते काउंटर में मौजूद पूरा कैश भी बदमाश उठा ले गए।

बिहार में शराब बंदी का आसरा लेकर बीती रात ही अपराधियों ने एमएच नगर हसनपुरा थाना इलाके के कन्हौली गांव में एक परिवार को शराब बेचने की बात कहकर नौ लाख की डकैती कर ली थी। इससे पहले भी डकैतों ने सिसवा कला गांव में थानेदार बनकर 10 लाख की डकैती की थी। अब ज्वेलरी दुकान को निशाना बनाया गया है वह भी बीच दोपहर में। पढ़िए पूरी खबर

वारदात दोपहर तीन बजे हुई। घटना के दौरान दुकानदार नर्वदेश्वर सोनी के अलावा दो महिला ग्राहक भी मौजूद थीं। जितनी देर बदमाश दुकान में थे, सभी सहमे रहे। मुश्किल से 10-15 मिनट में ही अपराधी घटना को अंजाम देकर निकल गए। सनसनीखेज वारदात की भनक आसपास के दुकानदारों को भी नहीं लगी। अपराधियों के जाते ही दुकानदार ने शोर मचाना शुरू किया। तब तक सभी अपराधी अपनी बाइक से बंगरा गांव की तरफ से निकल भागे थे।

थाने से मात्र दो सौ मीटर दूर हुई वारदात से दहशत फैल गई। आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान भी चलाया गया।

रघुनाथपुर बाजार में आमदिनों की तरह ग्राहकों की आवाजाही थी। इसी बीच रघुनाथपुर के उत्तर टोला की तरफ से थाने से महज दो सौ मीटर दूर स्थित ज्वेलरी दुकान पर तीन बाइकों से 6 अपराधी पहुंचे। आते ही दुकानदार पर पिस्टल तान दी और ताबड़तोड़ सोने-चांदी के गहनों को बटोरना शुरू कर दिया। कैश काउंटर में मौजूद पूरे रुपये भी निकाल लिये।

अपराधियों के हाथ 40 लाख की ज्वेलरी और 70 हजार नकद लगा है।  अपराधियों की उम्र 30 वर्ष के आसपास थी। घटना की जानकारी मिलने पर रघुनाथपुर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान लोगों ने पुलिस को जमकर कोसा। घटनास्थल रघुनाथपुर थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर ही है। ज्वेलरी के दुकान के आसपास कई अन्य दुकानें और लोगों के घर हैं। दिनदहाड़े हुए वारदात से लोगों में दहशत की स्थिति दिखाई दी।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में चाय नाश्ता के बाद दिखाई दबंगई, महिला दुकानदार को पीटा, कपड़े फाड़ी, परिजनों को कूटा

आरती शंकर, बिरौल। थाना क्षेत्र के बलिया गांव में सुबह-सुबह चाय-नाश्ता के पैसे मांगने...

Darbhanga के बिरौल में शिक्षक दंपती पर फायरिंग, पत्नी घायल, बदमाशों की तलाश में जुटी Darbhanga Police, जानिए क्या है पूरा मामला

आरती शंकर, बिरौल। थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बुआरी गांव में बुधवार की रात उस...

… आख़िर अचानक Darbhanga के जाले में तेजस्वी यादव ने क्यूं कहा — में उम्र का कच्चा हूं लेकिन…पढ़िए

जाले। काजी अहमद डिग्री कॉलेज मैदान में आयोजित इंडिया गठबंधन की चुनावी सभा में...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें