back to top
31 अक्टूबर, 2024
spot_img

बिहार से उत्तर प्रदेश लौट रहे दर्शनार्थियों से भरी ट्रैक्टर पलटी, एक की मौत, 12 से अधिक जख्मी

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

मीरजापुर (Mirzapur) से एक बड़ी खबर आ रही है। बिहार के रोहतास जिले स्थित गुप्ता धाम दर्शन-पूजन कर वापस लौट रहे 30 दर्शनार्थियों से भरी ट्रैक्टर रविवार की सुबह अहरौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भगौतीदेइ गांव के पास ट्राली हीच टूटने से अनियंत्रित होकर पलट गई।

वापस लौटते समय भगौतीदेइ गांव के समीप हुआ हादसा, ट्रैक्टर से अलग हुआ ट्राली
हादसे में दो दर्शनार्थी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं 12 से अधिक लोगों को खरोच (one dead a dozen injured) आई। पुलिस ने चुनार के बहेरा गांव निवासी मक्खन लाल (50) व वन इमिलिया निवासी सुरेश राम (45) को घायलावस्था में सीएचसी पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान मक्खन लाल की मौत हो गई। वहीं सुरेश की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया।

शुक्रवार को मक्खन लाल पुत्र लल्लूराम पत्नी को साथ लेकर वनइमिलिया गांव से 30 लोगों के साथ ट्रैक्टर से गुप्ता धाम दर्शन-पूजन के लिए निकला था। दर्शन-पूजन कर वापस लौटते समय रविवार की सुबह भगौतीदेइ गांव के समीप पहुंचते ही ट्रैक्टर और ट्राली को जोड़ने वाला हीच टूट गया और ट्रैक्टर से अलग होकर ट्राली पलट गया।

ट्राली पलटने के दौरान अन्य दर्शनार्थी सड़क किनारे गिर गए। वहीं, मक्खन लाल व रामसुरेश ट्राली के नीचे दब गए और मक्खन की मौत हो गई। मौत के बाद स्वजन रोने-बिलखने लगे। थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

महज दस किलोमीटर की दूरी रह गई थी शेष
चुनार के बहेरा गांव से गुप्ता धाम 150 किलोमीटर दूर है। ट्रैक्टर से 140 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय हो गया, लेकिन वापस लौटते समय घर से महज दस किलोमीटर पहले ही ट्रैक्टर का हीच टूट गया और ट्राली पलट गई। इससे हादसा हो गया। मृतक को पांच लड़कियां व एक लड़का है। मृतक खेती-बाड़ी कर परिवार का भरण-पोषण करता था।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में चाय नाश्ता के बाद दिखाई दबंगई, महिला दुकानदार को पीटा, कपड़े फाड़ी, परिजनों को कूटा

आरती शंकर, बिरौल। थाना क्षेत्र के बलिया गांव में सुबह-सुबह चाय-नाश्ता के पैसे मांगने...

Darbhanga के बिरौल में शिक्षक दंपती पर फायरिंग, पत्नी घायल, बदमाशों की तलाश में जुटी Darbhanga Police, जानिए क्या है पूरा मामला

आरती शंकर, बिरौल। थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बुआरी गांव में बुधवार की रात उस...

… आख़िर अचानक Darbhanga के जाले में तेजस्वी यादव ने क्यूं कहा — में उम्र का कच्चा हूं लेकिन…पढ़िए

जाले। काजी अहमद डिग्री कॉलेज मैदान में आयोजित इंडिया गठबंधन की चुनावी सभा में...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें