back to top
8 नवम्बर, 2024
spot_img

मुजफ्फरपुर के फॉरेस्ट अधिकारी शंभु प्रसाद के घर और दफ्तर पर एक साथ EOU की Red

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

मुजफ्फरपुर में सहायक उद्यान निदेशक के पद पर तैनात शंभु प्रसाद के पटना और मुजफ्फरपुर स्थित अलग-अलग ठिकानों पर सुबह से आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी जारी है। आर्थिक अपराध इकाई ने फॉरेस्ट विभाग के एक अधिकारी के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है।

इससे पहले गत जनवरी माह में वन विभाग के रेंज अधिकारी अखिलेश्वर प्रसाद के नवादा और पटना स्थित आवास पर छापेमारी की गई थी। विशेष निगरानी इकाई के डीएसपी चंद्रभूषण ने बताया था कि स्पेशल विजिलेंस यूनिट में एक शिकायत आई थी। इसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया था। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम व आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके बाद घर की तलाशी में अकूत संपत्ति हाथ लगे थे। ताजा मामला, मुजफ्फरपुर के शंभु प्रसाद से जुड़ा है। पढ़िए पूरी खबर

जानकारी के अनुसार,छापेमारी को लेकर आर्थिक अपराध इकाई की तरफ से जो अधिकारिक जानकारी दी गयी है, उसमें बताया गया है कि मुजफ्फरपुर में सहायक उद्यान निदेशक के पद पर तैनात शंभु प्रसाद ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अकूत परिसंपत्ति अर्जित की है।

उन्होंने अपने और परिजनों के नाम पर अकूत संपत्ति बनायी है। इस मामले में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है। अनुमान है कि उन्होंने अपनी आय से तकरीबन 101 फ़ीसदी ज्यादा संपत्ति बनायी है।

छापेमारी को लेकर आर्थिक अपराध इकाई की तरफ से जो अधिकारिक जानकारी दी गई है, उसमें बताया गया है कि शंभू प्रसाद के मुजफ्फरपुर स्थित सहायक उद्यान निदेशक कार्यालय साथी साथ बीएमपी-6 स्थित मुजफ्फरपुर के किराए के आवास स्थान पटना के पटेलनगर स्थित रोड नंबर-8 के मकान और पटना जिले के ही बेलछी स्थित फतेहपुर गांव में पैतृक आवास पर भी छापेमारी की जा रही है।

मुजफ्फरपुर में सहायक उद्यान निदेशक के पद पर तैनात शंभू प्रसाद ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अकूत परिसंपत्ति अर्जित की है। उन्होंने अपने और परिजनों के नाम पर अकूत संपत्ति बनाई। इस मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए कार्यवाही की जा रही है। अनुमान है कि उन्होंने अपनी आय से करीब 101 फ़ीसदी ज्यादा संपत्ति बनाई है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में घर-घर पहुंचेगा न्याय! 09 नवंबर को आप बनेंगे नि:शुल्क विधिक जागरूक, डोर-टू-डोर

दरभंगा | 09 नवम्बर को नि:शुल्क विधिक सहायता के लिए डोर-टू-डोर अभियान, जरूरतमंदों को...

Darbhanga में वामपंथ का सितारा नहीं रहा, मिट्टी की ढे़र से टकराई बाइक, वाहन ने कुचला, CPI (ML) के शीर्ष जिला नेता Manoj Yadav...

दरभंगाा के बिरौल थाना क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है। ऐन चुनावी मौसम...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें