back to top
8 नवम्बर, 2024
spot_img

संदिग्ध तेज रफ्तार ट्रक ने कोचिंग जा रहे दो छात्रों को रौदा, मौके पर ही दोनों की मौत से फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, प्रदर्शन-सड़क जाम

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

मोतिहारी जिले के सिकरहना अनुमंडल के शिकारगंज थाना क्षेत्र मे तेज रफ्तार ट्रक ने कोचिंग जा रहे दो छात्रों को कुचल दिया। दोनों छात्रों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।

 

घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ढाका शिकारगंज सड़क को जाम कर दिया। इसकी सूचना पर सिकरहना डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व मे कई थानो के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

जानकारी के अनुसार, शिकारगंज थाना क्षेत्र के कठमलिया चौक के समीप आज सुबह कोचिंग मे पढने जा रहे दो छात्रो को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। इसमें दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गयी।

वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त ट्रक पर दो-दो नंबर प्लेट लगा है। साथ ही, ट्रक पर ओवरलोड भी है। ग्रामीणों ने कहा कि अक्सर इस सडक पर ओवरलोड ट्रक गुजरते हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करती है।

वहीं, सिकरहना डीएसपी ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से दोनों छात्र की मौत घटना स्थल पर हो गयी। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। दोनों परिजनों को सरकारी मुआवजा दिलवाया जाएगा। वहीं संदिग्ध ट्रक की दो-दो नम्बर प्लेट व ओवर लोड की जांच कराकर गाड़ी संचालक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में आचार संहिता का उल्लंघन, बूथ के अंदर Voting का बनाया फोटो-वीडियो, Social Media पर किया पोस्ट

Darbhanga में आचार संहिता का उल्लंघन, बूथ के अंदर Voting का बनाया फोटो-वीडियो, Social...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें