

मोतिहारी जिले के सिकरहना अनुमंडल के शिकारगंज थाना क्षेत्र मे तेज रफ्तार ट्रक ने कोचिंग जा रहे दो छात्रों को कुचल दिया। दोनों छात्रों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।
घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ढाका शिकारगंज सड़क को जाम कर दिया। इसकी सूचना पर सिकरहना डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व मे कई थानो के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार, शिकारगंज थाना क्षेत्र के कठमलिया चौक के समीप आज सुबह कोचिंग मे पढने जा रहे दो छात्रो को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। इसमें दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गयी।
वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त ट्रक पर दो-दो नंबर प्लेट लगा है। साथ ही, ट्रक पर ओवरलोड भी है। ग्रामीणों ने कहा कि अक्सर इस सडक पर ओवरलोड ट्रक गुजरते हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करती है।
वहीं, सिकरहना डीएसपी ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से दोनों छात्र की मौत घटना स्थल पर हो गयी। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। दोनों परिजनों को सरकारी मुआवजा दिलवाया जाएगा। वहीं संदिग्ध ट्रक की दो-दो नम्बर प्लेट व ओवर लोड की जांच कराकर गाड़ी संचालक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।








