back to top
31 अक्टूबर, 2024
spot_img

Bihar News : दिन-दहाड़ पैक्स मैनेजर से 1.10 लाख की लूट, जमकर पीटा भी, आठ दिनों के भीतर लूट की दूसरी वारदात

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

बेतिया अपराधियों का टारगेट सेंटर बन चुका है। महज आठ दिनों के भीतर दो लूट की वारदातों से पूरा जिला र्थरा गया है। चौदह जून को बेतिया में लूट (Loot In Bettiah) की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया था जहां बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने एक एसबीआई के सीएसपी संचालक अजय कुमार से बैरिया थाना क्षेत्र के मथौली नहर के पास 2.43 लाख लूटकर फरार हो गए थे।

पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालती कवायद में जुटी ही थी कि ताजा मामला फिर पश्चिमी चंपारण जिले के रामनगर से आई है। जहां, बुधवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने हथियार के दम पर पैक्स मैनेजर की बुरी तरह पिटाई करते हुए 1.10 लाख रुपए लूट लिए हैं। पढ़िए पूरी खबर

जिले के रामनगर में सोहसा पैक्स मैनेजर के साथ दिन दहाड़ लूट की वारदात को अंजाम देते हुए बदमाशों ने खाद और बीज के जमा कराए रुपयों को घर ले जा रहे पैक्स प्रबंधक को बुधवार सुबह पिटाई करते हुए कैश लूट लिए। पुलिस को दिए गए जानकारी में पैक्स मैनेजर ने बताया कि बदमाशों ने  बुरी तरह पिटाई कर 1.10 लाख की लूट को अंजाम दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

जानकारी के मुताबिक रामनगर के सोहसा पैक्स के प्रबंधक से हथियार के बल पर दिन दहाड़े एक लाख दस हजार रुपए की लूट कर ली गई। वारदात बुधवार सुबह की है। पैक्स प्रबंधक बबलू खान पैक्स कार्यालय में खाद और बीज के जमा कराए गए रुपयों को घर लेकर जा रहे थे। इसी बीच कनघुसरी गांव के पास अज्ञात अपराधियों ने उन्हें घेर लिया।

फिर हथियार के दम पर मैनेजर से मारपीट की गई। बुरी तरह पीटने के बाद उनके पास मौजूद 1.10 लाख रुपये लूटकर बदमाश फरार हो गए। मारपीट से मैनेजर बुरी तरह घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से उन्हें इलाज के लिए रामनगर पीएचसी में कराया गया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए बेतिया रेफर कर दिया गया। उनका बेतिया मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

इससे पहले भी चौदह जून को भारतीय स्टेट बैंक के सीएसपी संचालक अजय कुमार बाइक से पैसे लेकर पटजिरवा मेंBihar News : दिन-दहाड़ पैक्स मैनेजर से 1.10 लाख की लूट, जमकर पीटा भी, आठ दिनों के भीतर लूट की दूसरी वारदात स्थित अपने सीएसपी केंद्र जा रहे थे, जैसे ही वे बैरिया थाना क्षेत्र के मथौली पुल के समीप पहुंचे ही थे कि वहां पहले से मौजूद बदमाशों ने घेर लिया। बदमाश तीन की संख्या में बाइक पर सवार थे।

बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर सीएसपी संचालक से रुपये से भरा बैग छीन लिया। इसके बाद हथियार लहराते हुए मुक्ति पुल के तरफ फरार हो गए। घटना की जानकारी सीएसपी संचालक ने पुलिस को दी। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में चाय नाश्ता के बाद दिखाई दबंगई, महिला दुकानदार को पीटा, कपड़े फाड़ी, परिजनों को कूटा

आरती शंकर, बिरौल। थाना क्षेत्र के बलिया गांव में सुबह-सुबह चाय-नाश्ता के पैसे मांगने...

Darbhanga के बिरौल में शिक्षक दंपती पर फायरिंग, पत्नी घायल, बदमाशों की तलाश में जुटी Darbhanga Police, जानिए क्या है पूरा मामला

आरती शंकर, बिरौल। थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बुआरी गांव में बुधवार की रात उस...

… आख़िर अचानक Darbhanga के जाले में तेजस्वी यादव ने क्यूं कहा — में उम्र का कच्चा हूं लेकिन…पढ़िए

जाले। काजी अहमद डिग्री कॉलेज मैदान में आयोजित इंडिया गठबंधन की चुनावी सभा में...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें