back to top
18 अगस्त, 2024
spot_img

सीतामढ़ी में भीषण डकैती, शराब चेकिंग के बहाने नकली पुलिस बन रिटायर्ड शिक्षक के घर घुसे अपराधी, लाखों की संपत्ति पर डाका

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

सीतामढ़ी, जासं। जिले के बाजपट्टी व बथनाहा थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात भीषण डाका पड़ा। 15 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति लूट ले गए। बथनाहा थाना क्षेत्र (Bathnaha Police Station) के मझौलिया गांव के एक घर (Robbery At Home In Sitamarhi) में करीब आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद अपराधियों ने भीषण डकैती की। इस दौरान डकैतों ने नकदी और जेवरात समेत पांच लाख की संपत्ति लूट ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार, बथनाहा के मझौलिया गांव में सेवानिवृत्त शिक्षक के घर नकाबपोश अपराधियों ने आभूषण,नकद सहित लाखों रुपये की संपत्ति लूटी है।

रात करीब 12:00 बजे घटना के समय घर पर गृह स्वामी सत्येंद्र मिश्र की पत्नी, बहू और नतिनी ही मौजूद थीं. जहां डकैतों ने सभी महिलाओं को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट भी की। डकैत 50 हजार नकदी और जेवरात समेत पांच लाख की संपत्ति लूटकर फरार हो गए।

बताया जाता है कि गृह स्वामी सत्येंद्र मिश्र उस समय अपनी बड़ी नतनी को देखने के लिए अस्पताल गए थे। उनका बेटा बाहर रहता है। घटना के संबंध में गृह स्वामी सत्येंद्र मिश्र की पत्नी ने बताया कि डकैतों ने पहले मेन गेट को खुलवाने की कोशिश की। जब अंदर से घर नहीं खुला डकैतों ने तो मेन गेट का दरवाजा तोड़ दिया। फिर अंदर का गेट खुलवाने की कोशिश की गई। नहीं खुलने पर डकैतों ने जबरदस्ती उस गेट को भी तोड़ दिया।

हथियारबंद एक दर्जन डकैतों ने सोमवार देर रात धावा बोलकर लूटपाट मचाई। थाने से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर ये वारदात हुई है। बाजपट्टी के बनगांव गोट में ही पिछले दिनों डकैतों ने करीब 15 हजार रुपए नकद, सोने के आभूषण सहित दो लाख की संपत्ति लूट ली। गृहस्वामी को मारपीटा भी।

घटना के दौरान सिर्फ गृहस्वामी दिलीप सिंह और उनकी पत्नी घर में थीं। उनके दोनों बच्चे बाहर रहते हैं। दिलीप सिंह किसान हैं और उनकी पत्नी बगल के ही सरकारी विद्यालय में शिक्षिका हैं। इससे पहले थाना क्षेत्र के भासेपुर निवासी डीलर जितेंद्र प्रसाद सिंह के घर धावा बोलकर डकैतों ने नगद करीब दो लाख रुपए आभूषण सहित छह लाख की संपत्ति लूटी थी।

यह भी पढ़ें:  Bihar में Triple Murder! 2 युवकों के चेहरे पर गोलियां दागी, तीसरे की घर में हत्या

छह की संख्या में डकैतों ने पुलिस बनकर शराब चेकिंग के बहाने इस वारदात को अंजाम दिया। डकैती करने पहुंचे डकैतों ने खुद को पुलिस बताया और घर में शराब चेक करने के लिए दरवाजा खोलने को बोलने लगे। घर में मौजूद तीन महिलाओं ने दरवाजा नहीं खोला तो डकैत उसे तोड़ अंदर घुस गए। डकैतों ने महिलाओं के साथ मारपीट और लूटपाट शुरू कर दी। करीब एक घंटे तक लूटपाट करने के बाद डकैत वहां से भाग निकले।

घटना के संबंध में सत्येंद्र मिश्र की पत्नी ने बताया कि सभी डकैतों ने मफलर से अपना चेहरा ढंक रखा था और पिस्टल व चाकू के सहारे घटना को अंजाम दिया। घटना के वक्त रिटायर्ड शिक्षक सत्येंद्र मिश्र के घर में उनकी पत्नी, बहू और नतिनी ही मौजूद थी। सत्येंद्र खुद घर में मौजूद नहीं थे। उनका बेटा भी सीतामढ़ी से बाहर रहता है। माना जा रहा है कि डकैतों को इस बात की जानकारी थी।

यह भी पढ़ें:  Bihar में Triple Murder! 2 युवकों के चेहरे पर गोलियां दागी, तीसरे की घर में हत्या

बाजपट्टी में 20 दिनों के अंदर डकैती की तीसरी वारदात से दहशत का आलम है। पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने सोमवार को ही 12 डकैतों को हथियार, कारतूस, चरस, गांजा व लूट के सामान के साथ गिरफ्तार किया था। अगले ही दिन बाजपट्टी के साथ बथनाहा थाना क्षेत्र में डकैती की बड़ी वारदात से सनसनी फैल गई। थाना क्षेत्र के बनगांव गोट गांव में सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर संतोष मिश्रा के घर ये डकैती हुई।

जरूर पढ़ें

मोदी-नीतीश-लालू पर Darbhanga में बरसे PK, बोले – अब बच्चों के चेहरे देखकर दीजिए वोट, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अपनी 'बिहार बदलाव...

Darbhanga @ अंगूरी की बेटी ‘गिरफ़्त’ में, कहां – कब – कैसे?

दरभंगा। जिलाधिकारी कौशल कुमार के निर्देश पर मद्य निषेध विभाग की टीम ने बड़ी...

Darbhanga में 18 से 20 अगस्त तक 1400 प्रतिभागी दिखाएंगे खेलों में दमखम, 18 प्रखंडों के खिलाड़ी बनाएंगे प्रतियोगिता को खास

दरभंगा | शिक्षा विभाग, खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, बिहार सरकार एवं जिला...

मध्यरात्रि गूंजा – “हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की”… Krishna Janmashtami पर भक्ति की बयार, आकर्षक पंडाल, रोशनी और सजावट ने खींचा Darbhanga...

मनोज कुमार झा, अलीनगर। प्रखंड क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही श्रद्धा...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें